एक हज़ार किलो (एक टन) क्षमता की इस लिफ्ट का उपयोग कर्मचारी, उपकरण, यंत्र और अन्य सामान के परिवहन में होता रहा है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन के कोल हैंडलिंग इकाई में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन हो गया है। कोक ओवन के कोल हैंडलिंग प्लांट के साइलो में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) बिरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक अनुरक्षण) विपिन कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन) राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिविल अभियांत्रिकी) शालिग्राम सिंह, महाप्रबंधक (केंद्रीय तकनीकी सेवाएं) महेश कुमार लाल, महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेर) प्रकाश कुमार, महाप्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण) रंजन कुमार बेहरा, महाप्रबंधक (कोक ओवन) आरएन बिस्वास, उपमहाप्रबंधक (सीटीएस) समीर स्वरूप गर्ग और अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदा कर्मी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: BAKS ने BSP कर्मचरियों को दिया शिकायती फॉर्मेट, प्रबंधन पर दबाव बनाने का रास्ता
कोक ओवन साइलो में अस्थित इस लिफ्ट का जीर्णोद्धार आरोही एलिवेटर लिमिटेड द्वारा अभिषेक सिंह की देख-रेख में किया गया। एक हज़ार किलो (एक टन) क्षमता की इस लिफ्ट का उपयोग कर्मचारी, उपकरण, यंत्र और अन्य सामान के परिवहन में होता रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 के पेंशनर्स का टेंशन दूर करने आया “निधि आपके निकट 2.0”
काफी लंबे समय से इस्तेमाल के बाद इस लिफ्ट की तकनीक आउटडेटेड और पुरानी हो गई थी। लिफ्ट सिस्टम को सुरक्षित तथा सुचारू बनाने के लिए इसका जीर्णोद्धार किया गया और वी3एफ ड्राइव, माइक्रोप्रोसेसर आधारित कंट्रोल सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीक और उपकरणों को लगाया गया। यह लिफ्ट कोक ओवन के उत्पादन में काफी उपयोगी रहेगा।
आधिशासी निदेशक ने कोक ओवन और कोल हैंडलिंग प्लांट में निरंतर उत्पादन में लिफ्ट के सुचारु रूप से उपयोग की अहमियत पर चर्चा की, साथ ही केंद्रीय तकनीकी सेवाएँ- यांत्रिक तकनीकी ब्यूरो (सीटीएस –एमटीबी) और कोक ओवन के सभी सदस्यों को लिफ्ट के सफल जीर्णोद्धार के लिए बधाई दी।