Bokaro Steel Plant: इस्पात भवन में महिला समिति का स्वाद सदन, आइए आप भी

Bokaro Steel Plant: Mahila Samiti's swaad sadan in Ispat Bhawan
  • महिला समिति बोकारो की अध्यक्षा अनिता तिवारी संग पदाधिकारी रहीं मौजूद।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (BSL) के इस्पात भवन स्थित कैंटीन में महिला समिति के “सुरभि” की तीसरे शाखा “स्वाद सदन” का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी तथा महिला समिति बोकारो की अध्यक्षा अनिता तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है-पढ़ा भी है?, अवमानना का केस ले जाइए कोर्ट…

Vansh Bahadur

इस अवसर पर  अधिशासी निदेशक (परियोजना एवं अतिरिक्त प्रभार एमएम) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पीके रथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय, महिला समिति की उपाध्यक्षगण एवं कार्यकारिणी कमिटी के सदस्य सहित बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, हड़ताल वापस

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

महिला समिति  संचालित सुरभि जो अपनी शुद्धता और ताज़ा खाद्य सामग्री के लिए प्रसिद्ध है, अब इस्पात भवन में भी स्वाद सदन के माध्यम से अपने उत्पाद लोगों तक पहुँचाने के लिए तैयार है. निदेशक प्रभारी श्री बी के तिवारी  ने  इस्पात भवन में  “स्वाद सदन”  के उदघाटन के मौके पर महिला समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : जिस कॉलेज में पढ़ने का था सपना, वहां के बन गए प्रिंसिपल