- सेल बोनस, बकाया एरियर आदि मुद्दों को लेकर कर्मचारी काफी नाराज हैं।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। 19 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता असफल हो गई है। यूनियन द्वारा उठाए गए मुद्दे पर कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाने पर वार्ता में कोई भी सहमति नहीं बनी।
ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर: पार्षद योगेश साहू के निधन से शोक में डूबा भिलाई, इस वजह से गई जान
गौरतलब है कि सेल प्रबंधन द्वारा बोनस, वेज रीविजन, एरियर, कर्मचारियों के ट्रांसफर तथा यूनियन चुनाव पर मनमाना रवैया अपनाने पर बीएसएल कर्मी काफी आक्रोशित हैं। कर्मियों ने खुद का यूनियन बना कर अलग अलग मुद्दों पर 200 से अधिक पत्र प्रधानमंत्री, इस्पात मंत्री, श्रम मंत्री को लिखा। कहीं से भी न्याय नहीं मिलने पर अंत में हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: सिपाही की पत्नी-बेटी को तलवार से काटा, आगजनी, एसडीएम की पिटाई
आज के वार्ता में सेल प्रबंधन की तरफ से सीजीएम हरिमोहन झा, जीएम प्रभाकर तथा आरिफ हुसैन शामिल थे। वहीं, यूनियन के तरफ से अध्यक्ष हरिओम, महासचिव दिलीप कुमार अन्य लोग थे।
ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर: पार्षद योगेश साहू के निधन से शोक में डूबा भिलाई, इस वजह से गई जान
प्रबंधन के प्रतिनिधि सिर्फ समय काट रहे थे
वार्ता के दौरान सेल प्रबंधन के प्रतिनिधि सिर्फ समय काट रहे थे, तथा मुद्दों के समाधान पर कोई रुचि नहीं दिखा रहे थे। इससे कर्मचारियों को समझ जाना चाहिए कि अपना अधिकार लड़ कर ही लेना है। उसका एक मात्र रास्ता सफल हड़ताल ही है।
हरिओम, अध्यक्ष-बीएकेएस बोकारो
प्रबंधन के प्रतिनिधि काफी अहंकार में थे
अधिकारी, बीएसएल कर्मियों को अलग-अलग गुट, यूनियन, जाति, धर्म में बाँट कर रखे है। लेकिन कल बीएसएल कर्मियों की एकता का पता उनको चल जाएगा। बहुत ही ऐतिहासिक हड़ताल होगी।
दिलीप कुमार, महासचिव-बीएकेएस बोकारो
ये खबर भी पढ़ें: हो गया धरना, अब 28 को हड़ताल, पढ़िए पूरा डिटेल