Bokaro Steel Plant: बीएसएल में 17 एसीटी-ओसीटी का मीटर चालू, प्रबंधन ने खिलाई कसम

Bokaro Steel Plant: Meters of 17 ACT-OCT started in BSL, oath taken
  • कार्यक्रम में ज्ञानार्जन व विकास विभाग के नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (Bokaro Steel plant) में योगदान दिए 17 एसीटी/ओसीटी प्रशिक्षुओं के नए बैच के लिए ज्ञानार्ज़न एवं विकास विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक

Vansh Bahadur

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (ज्ञानार्ज़न एवं विकास) नीता बा तथा उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्ज़न एवं विकास) राजेश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ज्ञानार्ज़न एवं विकास) नीता बा के साथ सुरक्षा शपथ लेने के पश्चात अपने स्वागत अभिभाषण में उपमहाप्रबंधक (ज्ञानार्जन व विकास) राजेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया और सभी प्रशिक्षुओं को अपने पुरे प्रशिक्षण अवधि का अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रोत्सहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने

मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन व विकास) नीता बा ने बदलते तकनीकी परिवेश और विश्व प्रतिस्पर्धा के अनुसार प्रशिक्षुओं को अपनी दक्षता को बढाने हेतु प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए एसएन मिश्रा सहायक प्रबंधक (ज्ञानार्ज़न एवं विकास) ने प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में ज्ञानार्जन व विकास विभाग के नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी