
- सिर्फ रंग के आधार पर ब्लॉक को अनफिट घोषित करने को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel plant) से खबर आ रही है। बोकारो टाउनशिप के आवास को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। डैमेज मकान घोषित करने का खेल खेला जा रहा है। जो मकान ठीक है, उसे डैमेज लिस्ट में डाल दिया गया है, जो जर्जर है, उसे फीट घोषित करते मकान लाइसेंस पर दिए जा रहे हैं। यह आरोप कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लगाया है।
बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro STeel Plant) के नगर सेवा विभाग द्वारा सेक्टर के विभिन्न क्षेत्रों में आवासीय परिसरों को अनफिट घोषित किया गया है,जिसमें घोषित करने के प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह उठे रहे है। बीएसएल कर्मचारी राजा जनक ने 2 फोटो शेयर किया। फोटो में दिए गए दोनों ब्लॉक में से एक ब्लॉक की स्थिति स्पष्ट दिख रही है। साथ कुछ समाचार पत्रों में उक्त ब्लॉक की सीढ़ी गिरने की भी समाचार प्रकाशित हुई थी,जिसे BSL नगर सेवा विभाग फिट बता रहा है।
वहीं, दूसरी ओर जो ब्लॉक अच्छी स्थिति में दिख रहा है, उसे तो विगत कुछ माह पहले ही ब्लॉक मेंटेनेंस कर दुरुस्त किया गया। ब्लॉक वासियों का कहना है कि हमारे ब्लॉक को पीला रंग से रंगे होने कारण हमारे ब्लॉक में अनफिट घोषित किया गया,जबकि ब्लॉक मेंटेनेंस के बाद सभी ब्लॉकों को ग्रे रंग से रंगने का प्रावधान था।
ऐसे सिर्फ रंग के आधार पर हमारे ब्लॉक को अनफिट घोषित करना इस प्रकार के प्रश्नों को जन्म देती है कि क्या ब्लॉक को अनफिट घोषित करने में कोई साइंटिफिक पद्धति काम कर रही है या मात्र रंग देख कर ही सारे निर्णय ले लिए जा रहे है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ने जानवरों के लिए लगाया कूलर-पंखा, ठंडा-ठंडा-कूल-कूल
एक अन्य विषय यह भी है कि पुरानी लिस्ट में कुछ अनफिट ब्लॉक नए वाले लिस्ट से गायब है। ऐसे में प्रश्न यह उठता की पुरानी लिस्ट वाले ब्लॉक स्वयं से फिट कैसे हो गए? ऐसी कौन से पद्धति bsl नगर सेवा के पास है, जिससे कि अनफिट को फिट,फिट को अनफिट वो भी फटाफट कर दिया जा रहा है।
बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) ने सेक्टर 12 के आवास को लाइसेंस पर दे रखा है। रिटायर्ड कार्मिक रहते हैं। अपने स्तर पर अंदर का हिस्सा बना लिए। एनबीसीसी के जरिए बाहर का बनवाने की बात चल रही थी। एनबीसीसी वाले आते हैं तो सेक्टर 12 के बजाय सेक्टर 6, 9, 4 जी को प्राथमिकता देते हुए काम शुरू कर दिए। साथ में यह कहा कि सेक्टर 12 डैमेज है, इसको मेंटेनेंस नहीं करेंगे। वहीं, यहां रहने वाले कार्मिक दो साल पहले तक टाउनशिप प्रबंधन को पत्र देते रहे, जवाब मिलता रहा कि काम कराएंगे। अब पूरी बात उलट चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: स्कूली बच्चों को मिलेगा बोतल बंद दूध, एमओयू का नवीनीकरण
मुद्दा उठाने वाले राजा जनक ने लिखा-जर्जर आवास किसे कहते हैं जरा CGM (TA) साहब बताइए। 2 फोटो आपके सामने प्रस्तुत किया हूं। पहला ब्लाक 1313 से 1318 जो कुछ वर्ष पहले मरम्मत हुआ है। उसे डैमेज लिस्ट में रखा है और दूसरा 12D 1229 से 1240 जो डैमेज नहीं है। कौन सा ब्लाक डैमेज है।