Suchnaji

Breaking: EPFO अब आपके जिले में, जानें कहां मिलेगी बड़ी फैसिलिटी

Breaking: EPFO अब आपके जिले में, जानें कहां मिलेगी बड़ी फैसिलिटी
  • EPFO नियोक्ताओं, सदस्यों और पेंशनर्स के निकट जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है। सदस्यओं, पेंशनधारियों की बढ़ने जा रही है सुविधा।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) से बड़ी खबर आ रही है। ईपीएफओ (EPFO) का कहना है कि सहयोग, सामंजस्य, सहानुभूति ये कुछ ऐसे सकारात्मक भाव हैं जो हमारे जीवन को और अधिक सुंदर बनाते है।
जब कोई हमारी बात को ध्यान से सुनता है और पूरी निष्ठा के साथ हमारी सहायता करता है तो हमें विश्वास होता है कि कोई है जो हमारे लिए सोचता है। ऐसा ही विश्वास जगाता आ रहा है EPFO अपने गुड गवर्नेस इनिशिएटिव (Good Governance Initiative) के साथ, जिसका एक अनुपम उदाहरण है ‘निधि आपके निकट 2.0’ कार्यक्रम।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: ईपीएफओ, ईपीएस फंड, उच्च, न्यूनतम पेंशन और सरकार पर बड़ी खबर

AD DESCRIPTION

27 जनवरी 2023 को भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव द्वारा ई-लॉन्च किए गए निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम से EPFO ने नियोक्ताओं, सदस्यों और पेंशनर्स के निकट जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की अनुपम पहल की है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: पेंशन पर खास बात, यूनिफाइड मेंबर पोर्टल क्या है, कैसे करें प्रोसेस और अप्लाई

अब EPFO प्रत्येक महीने की 27 तारीख को देश के सभी जिलों में कैंप लगाता है और यदि महीने की 27 तारीख को छुट्‌टी है तो इसे अगले कार्य दिवस पर आयोजित किया जाता है। इन कैंप में सदस्यों को दावा फाइल करने, दावा संबंधी जानकारी, मेंबर प्रोफाइल में किसी त्रुटि के सुधार आदि के लिए सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पाने के लिए भरना होगा 10D फॉर्म, जानिए  प्रोसेस और कितनी है इसकी जरूरी

नियोक्ताओं को कम्पलाइंस के लिए मार्गदर्शन और अन्य समस्याओं का समाधान किया जाता है। यहां पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र फाइल करने में सहायता और अन्य समस्याओं का निदान भी किया जाता है।

इन कैंपों में केन्द्र और राज्य सरकार के जिला स्तरीय अधिकारी भी भाग लेते है और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं, जिससे इन विभागों के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ दिया जा सकें और कानून का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जा सकें।

ये खबर भी पढ़ें : Second Phase Election live: लोकसभा चुनाव की VVIP सीट और चर्चित चेहरे, देखिए

कैंप में योजनाओं के प्रचार और प्रसार के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रचार सामग्री उपलब्ध रहती है। जिन समस्याओं का समाधान कैंप में नहीं हो पाता है उन्हें EPFO अधिकारी www.epfigms.gov.in में दर्ज कर प्रॉपर रिकॉर्ड रखते है और यथाशीघ्र उनका निराकरण करते है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पाने के लिए भरना होगा 10D फॉर्म, जानिए  प्रोसेस और कितनी है इसकी जरूरी

ईपीएफओ के साथ आया ESIC भी

‘निधि आपके निकट 2.0’ की अपार सफलता को देखते हुए ESIC ने भी अक्टूबर 2023 से इसे ज्वॉइन किया और अब दोनों संगठनों के लाभार्थी और नियोक्ता एक ही जगह सारी सेवाएं प्राप्त कर सकते है। आइए हम सब मिलकर इस कार्यक्रम में शामिल होएं और इसका भरपूर लाभ लीजिए।

ये खबर भी पढ़ें : सारी मर्यादाओं को लांघ रहे हैं भाजपा नेता, जानिए कब-कब बिके मंगलसूत्र: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

कैंप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

-अब तक कुल शिविर : नौ हजार आठ सौ 58 (9,858)
-प्रतिभागियों की संख्या : तीन लाख 63 हजार नौ सौ 32 (03,63,932)
-प्राप्त शिकायतें : एक लाख 53 हजार तीन सौ 19 (01,53,319)
-शिकायतों का मौके पर समाधान : एक लाख 26 हजार छह सौ 74 (01,26,674)
-प्रतिभागियों की संख्या : पांच हजार सात सौ 37 (5,737)
-आकांक्षी ब्लॉकों को कवर किया : दो सौ 68 (268)
-शिकायतें प्राप्त हुई : दो हजार तीन सौ 30 (2,330)

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 1995:  EPFO से कैसे लें लाभ, आश्रित बच्चें-पैरेंट्स आपकी मृत्यु के बाद ऐसे पा सकते है जमा पूंजी, ये है 7 पेंशन