Rourkela Steel Plant के इन होनहारों ने जीता अवॉर्ड

  • नराकास राउरकेला के सदस्य-कार्यालयों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। भारतीय स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र, सिविल टाउनशिप राउरकेला (State Bank of India Learning and Development Centre, Civil Township Rourkela) में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, राउरकेला के सदस्य-कार्यालयों के लिए एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारी ले आए एक और अवॉर्ड, उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 में परचम लहराया

महाप्रबंधक (जन संपर्क) तथा संचार मुख्य एवं सचिव (न.रा.का.स., राउरकेला) अर्चना शतपथी एवं निदेशक (एस.बी.आई. लर्निंग एवं डेवलपमेंट सेंटर) बी.के.मांधाता ने समारोह की अध्यक्षता की और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। विशेषतः केंद्र सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, बैंकों, स्कूलों और अन्य संगठनों जैसे विभिन्न सदस्य संगठनों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant को मिला AI इनोवेशन के लिए Productivity Excellence Award 2024

आरएसपी के विक्रम सिंह ने प्रथम पुरस्कार जीता

आरएसपी के विक्रम सिंह ने प्रथम पुरस्कार जीता। एस.बी.आई.एल.डी.सी. के मधुमय घड़ेई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि जी.एस.टी. एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क की सुश्री पूजा विश्वास तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक मण्डल में आर.एस.पी. के सहायक महा प्रबंधक (सी.एंड आई.टी.) डी.सी.यादव और मुख्य प्रबंधक (एस.बी.आई.एल.डी.सी.), सष्मिता एक्का शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें : इम्प्लाइज पेंशन स्कीम 1995: हायर पेंशन कैलकुलेशन पर बड़ी खबर, प्रो-रेटा और 60 माह के औसत पर बोला EPFO

जीएम अर्चना शतपथी ने ये कहा…

इस अवसर पर बोलते हुए जीएम अर्चना शतपथी ने प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने भारत सरकार के राजभाषा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और सभी को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: बिजली बिल हाफ का लाभ सितंबर से जून 2024 तक मिलेगा उपभोक्ता को, BMS-प्रबंधन के बीच बड़ी बैठक

बी.के.मांधाता ने सत्र का उद्घाटन कर स्वागत भाषण पेश किया। उन्होंने एस.बी.आई. में राजभाषा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और न.रा.का.स. हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एस.बी.आई.एल.डी.सी. को चुनने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी को राजभाषा के प्रति बेहतर जुड़ाव और अधिक जागरूकता के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी।

कार्यक्रम का समापन आर.एस.पी. के हिंदी अधिकारी लोलाती टोप्पो के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्रशासनिक अधिकारी (एस.बी.आई.एल.डी.सी.) रेणुका सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में डॉक्टरों की तरह रिटायर पैरामेडिकल स्टाफ की भी की जाए संविदा नियुक्ति