Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, स्टील बंडल से दबकर मजदूर की मौत

Breaking-News-Accident-in-Bhilai-Steel-Plant_-worker-dies-after-being-crushed-by-steel-bundle

हादसे की चपेट में आने वाले ठेका मजदूर की पहचान ओम प्रकाश के रूप में की गई है। उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसकी चपेट में आने से मजदूर ने तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया है। हादसे की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है।

बीएसपी के मर्चेंट मिल के शिपिंग एरिया में हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्टील प्रोडक्ट के बंडल को क्रेन के माध्यम से उठाया गया था। क्रेन को ठेका मजदूर ऑपरेट कर रहा था। इसके नीचे एक दूसरा कर्मचारी बंगल पर सील लगाने के कार्य में मशगूल था, तभी क्रेन से बंडल छूटकर नीचे गिरा और मजदूर दब गया। मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई है।

Vansh Bahadur

हादसे की चपेट में आने वाले ठेका मजदूर की पहचान ओम प्रकाश के रूप में की गई है। हादसे की खबर मिलते ही उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल, एम्बुलेंस से मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट भेजने की तैयारी चल रही है।