- एम्बुलेंस से मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai STeel Plant) में हादसा हो गया है। बीती रात ओएचपी-बी में हादसे से हड़कंप मच गया। केबिन टूटकर जमीन पर गिर गई, जिसमें बैठे कर्मचारी चोट लगी। एम्बुलेंस से मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्थिति ठीक है। डाक्टरों की टीम नजर बनाए हुए है।
बताया जा रहा है कि रिक्लेमर नंबर-5 में हादसा में हुआ। आनंद इंटरप्राइजेस का कर्मचारी दुष्यंत्र कुमार केबिन में बैठा हुआ था। ओएचपी-बी में मशीन ऑपरेट कर रहा था। अचानक से केबिन गिर गया। जमीन से करीब 3 मीटर ऊपर होता है। इसकी वजह से अंदर बैठा कर्मी घायल हो गया। वह उठ ही नहीं पा रहा था, किसी तरह उठाकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। कर्मचारी बता रहे हैं कि दो एंगल को वेल्ड करके सपोर्ट दिया गया था। जर्जर होने की वजह से वह टूटकर गिर गया। फिलहाल, जांच के बाद स्थिति और साफ हो सकेगी।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कोक ओवन: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड