Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 8 के डस्ट कैचर में धमाका, भीषण आग, प्रोडक्शन ठप, Watch Video

Breaking News Explosion in The Dust Catcher of Blast Furnace 8 of Bhilai Steel Plant Fire Breaks Out Production Halted

ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया में वर्तमान में करीब 9 हजार टन तक प्रतिदिन प्रोडक्शन हो रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खर है। बीती रात ब्लास्ट फर्नेस 8 में बड़ा हादसा हो गया है। तेज आवाज और धमाके साथ डस्ट कैचर फटने से आग लग गई। हर तरफ आग की लपटों ने प्रबंधन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दिया है। काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका।

अब प्रोडक्शन को बहाल करने की कवायद की जा रही है। अन्यथा फर्नेस का हॉट मेटल जम गया तो भारी नुकसान हो जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उत्पादन को चालू करने में टीम जुटी हुई है। फिलहाल, साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया में वर्तमान में करीब 9 हजार टन तक प्रतिदिन प्रोडक्शन हो रहा है। ऐसे में एक हादसे ने पूरे उत्पादन को ठप कर दिया है। आग की वजह से केबिल आदि भी जल गए हैं। हर शिफ्ट में हॉट मेटल प्रोडक्शन रुकने की वजह से काफी तनाव का माहौल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस के अंदर हॉट मेटल बनाने की प्रक्रिया की दौरान फर्नेस गैस और डस्ट को अलग-अलग किया जाता है। डस्ट नीचे बैठ जाता है और गैस को आगे की प्रक्रिया के लिए ले जाते हैं।