Breaking News: SAIL E0 Result 2024 घोषित, कर्मचारी से जूनियर आफिसर बनने पर बधाई हो, यहां देखिए रिजल्ट

  • सेल के इंट्रानेट पर रिजल्ट अपलोड किया गया। रोल नंबर से चेक कर सकते हैं रिजल्ट।
  • भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट, अलॉय स्टील प्लांट में जश्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के जूनियर आफिसर (Junior Officer) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सेल प्रबंधन (SAIL Management) की ओर से रिजल्ट को इंट्रानेट पर पर अपलोड कर दिया गया है। सेल के भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट, अलॉय स्टील प्लांट, सीएमओ, खदानों के कर्मचारियों ने अधिकारी बनने की ऑनलाइन परीक्षा दी थी। अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू पास होने के बाद ही जूनियर आफिसर का पद मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन और जंतर-मंतर पर धरने को लेकर पुणे में पेंशनभोगियों का जमावड़ा

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से 1695 कर्मचारियों को परीक्षा में बैठना था, लेकिन 161 परीक्षा छोड़ दी थी। वहीं, पश्चिम बंगाल स्थित सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट-DSP से 454 में से 407 ही शामिल हुए। यहां 47 कर्मचारियों ने परीक्षा नहीं दी थी। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) और Jharkhand Group of Mine से जूनियर आफिसर परीक्षा (Junior Officer Exam) में 503 कर्मचारियों का रिजल्ट आ गया है।
इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के 141 कर्मचारी एग्जाम में शामिल हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ जनदर्शन: आवेदन संग बिटिया की शादी का कार्ड भी ले आया, क्योंकि आप प्रदेश के मुखिया हैं