निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने शॉप फ्लोर पर पहुँच कर कार्मिकों को बधाई दी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाई बीआरएम की प्रतिबद्ध टीम ने दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए 21 जून 2023 को 16 एमएम टीएमटी बार में 3700 टन (1779 बिलेट्स) का उत्पादन कर नया “दैनिक कीर्तिमान” स्थापित किया।
बीआरएम ने उत्पाद गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 100 प्रतिशत ग्राहक संतुष्टि को अपना लक्ष्य रखा है। बीआरएम के उत्पाद देश के सेंट्रल विस्टा, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, राम मंदिर अयोध्या, बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे है तथा एन उत्पादों को ग्राहकों से अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।
विभाग की इस सफलता पर निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने शॉप फ्लोर पर पहुँच कर कार्मिकों को बधाई प्रेषित की एवं पूर्ण विश्वास प्रकट किया कि बीआरएम बिरादरी की समर्पित टीम इस वर्ष के सभी लक्ष्य को सामूहिक प्रयास से प्राप्त कर लेगी एवं नए कीर्तिमान भी बनाएगी।
विभागाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई देते कहा कि यह हमारी टीम के सामूहिक प्रयास, समयबद्ध मेंटेनेंस तथा संबंधित विभागों के पूर्ण सहयोग से ही संभव हुआ है। उन्होंने पूरे विश्वास से प्रबंधन को आश्वस्त किया कि बीआरएम बिरादरी की यह तेजस टीम भविष्य में सभी लक्ष्यों प्राप्त कर लेगी और ऐसे ही कीर्तिमान बनाते रहेगी।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण एसके बेहरा, केके ठाकुर, सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत महंती, समीर पाण्डेय शिखर तिवारी तथा वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।