BSL News: यूनियन नेताओं संग बैठे डायरेक्टर इंचार्ज-ईडी, प्लांट, टाउनशिप, बीजीएच, सेफ्टी पर खुलकर बात

BSL News Director Incharge-ED sitting with Union Leaders Openly Talked about Plant Township BGH Safety
  • बीएसएल में यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक का आयोजन।
  • बोकारो इस्पात संयंत्र में सुरक्षा के विभिन्न आयामों को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन ने यूनियन नेताओं के साथ बैठक की। सवाल-जवाब का दौर चला। कर्मचारी हित में आए सुझावों पर अमल करने की बात दोहराई गई।

बीएसएल द्वारा सहभागिता एवं सामूहिक प्रयास की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बोकारो इस्पात संयंत्र में यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ एक संवाद बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक बोकारो निवास स्थित सम्मेलन कक्ष में बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर. मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनूप कुमार दत्त, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. बी. बी. करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी एवं कार्यकारी अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस. के. भारद्वाज सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण ने सभी का स्वागत किया तथा बैठक की रुपरेखा प्रस्तुत की. तत्पश्चात अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने अपने सम्बोधन में बोकारो इस्पात संयंत्र के उत्पादन, उत्पादकता एवं सुरक्षा के क्षेत्रों में सार्थक सहयोग के लिए अपील की।

यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के साथ सकारात्मक एवं रचनात्मक विचार-विमर्श करते हुए सहभागिता और सहयोग के माध्यम से उत्पादन, उत्पादकता एवं सुरक्षा के क्षेत्रों में हर संभव योगदान देने तथा बोकारो इस्पात संयंत्र को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

बैठक के दौरान संयंत्र, टाउनशिप, बोकारो जनरल अस्पताल एवं अन्य संबंधित विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई। इसके साथ ही संयंत्र में सुरक्षा के विभिन्न आयामों को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए।

निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने अपने संबोधन में सुरक्षा मानकों के शत-प्रतिशत अनुपालन पर विशेष बल दिया तथा संयंत्र में एक सुदृढ़ एवं स्थायी सुरक्षा संस्कृति विकसित करने के लिए सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

यूनियनों द्वारा दिए गए सुझावों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सभी व्यवहारिक एवं रचनात्मक सुझावों के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से शून्य दुर्घटना के लक्ष्य की दिशा में निरंतर और संगठित प्रयास करने का संदेश दिया। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मानव संसाधन-औद्योगिक सम्बन्ध) प्रभाकर कुमार ने किया।