- मजिस्ट्रेट प्रवीण रोहित कुजूर की मौजूदगी में इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की टाउनशिप (Township) में कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चौथे दिन भी जारी रहा। दनादन बेदखली की कार्रवाई की गई। शनिवार को 5 मकान खाली कराए गए। कब्जेदारों की हरकतों की वजह से परिवार वाले शर्मसार हो रहे हैं। खासतौर से महिलाओं को नजरें छुकानी पड़ रही है।
ये खबर भी पढ़ें: अच्छी खबर: BSP के ब्लास्ट फर्नेस-7 के स्टोव हीटिंग के लिए अब नया कोक ओवन गैस बूस्टर
बच्चे रो रहे हैं। अवैध रूप से बीएसएल (BSL) के मकानों में घुसने का खामियाजा परिवार वालों को भुगतना पड़ रहा है। इस तरह के हालात से आप खुद बचिए और अपने परिवार को भी बचा लीजिए। कब्जे के मकान को तत्काल खाली कर दीजिए। अन्यथा बीएसएल (BSL) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) की टीम पुलिस बल के साथ आपके दरवाजे पर ही धमकने वाली है।
सम्पदा न्यायालय बोकारो द्वारा अनाधिकृत कब्जे वाले आवासों को खाली कराने के अभियान के तहत शनिवार को 5 मकान कब्जामुक्त किया गया। इसमें 01 B /D /1695, 02C /E/2047, 02D /E/3232, 03C /C /0225, 04A /E/2086 शामिल है।
खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 23 दिन में दूसरी बार प्रभु राम के ननिहाल आ रहे राहुल गांधी
मजिस्ट्रेट प्रवीण रोहित कुजूर की मौजूदगी में इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। कई घरों में ताला लगाकर कब्जेदार हट गए थे। मजिस्ट्रेट के सामने गैस कटर से लॉक को काटा गया। किसी तरह दरवाजा खोलकर सामान जब्त कर लिया गया।
वहीं, एक घर पर जब टीम पहुंची तो वहां महिला ने दरवाजा खोला। पहले काफी देर तक बहस किया। मोहलत मांगती रही। टीम ने किसी तरह की छूट देने से मना कर दिया। अंत में परिवार के मुखिया की हरकतों को कोसते हुए महिला पीछे हटी। इसके बाद टीम ने घर का सामान बाहर निकाला। कई कब्जेदार अपने सामान को खुद लेकर जाते भी देखे गए। आवास खाली कराने के अलावा अवैध कब्जाधारियों का सामान भी सम्पदा न्यायालय द्वारा जब्त कर लिया गया है।
खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में हादसा, टिपलर में फंसा मालगाड़ी का इंजन, कच्चे माल पर आफत