Suchnaji

शिवनाथ एनीकट के पास 2 एकड़ जमीन पर कब्जेदार ने दोबारा किया कब्जा, BSP ने खदेड़ा

शिवनाथ एनीकट के पास 2 एकड़ जमीन पर कब्जेदार ने दोबारा किया कब्जा, BSP ने खदेड़ा

-कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्ड्स, राजस्व अनुभाग, भूमि अनुभाग, अंजोरा पुलिस बल, कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहित लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर कब्जेदारों की सल्तनत को एक बार फिर उखाड़ दिया गया है। बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग द्वारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की उपस्थिति में एक और बड़ी कार्यवाही शनिवार को दी गई है। लगभग दो एकड़ बीएसपी भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है।

ये खबर भी पढ़ें:   बोकारो का Happy Street सेल कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बना अनहैप्पी, मॉनिंग वॉकर संग घूम रहे चोर, लूटेरे, सो रही पुलिस

भिलाई इस्पात संयंत्र अधिग्रहित भूमि खसरा नं. 377 एवं 378 ग्राम महमरा शिवनाथ एनीकट के पास स्थित है। उक्त भूमि पर अवैध कब्जाधारी नागपुर कांसलेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अनाधिकृत कब्जा किया गया था। जिसे सीमांकन पश्चात कब्जेदारों से पूर्व में 5 दिसंबर को को कब्जामुक्त कराकर कटीले तारों से फेंसिंग किया गया था। भूमि पर भिलाई इस्पात संयंत्र के आधिपत्य संबंधी सूचना बोर्ड लगाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL BSL के DGM को 3 लूटेरों ने नाले में पटका, चाकू के नोक पर लूटे सोने की अंगुठी- महंगा मोबाइल

प्रवर्तन अनुभाग व भूमि अनुभाग की टीम द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले निरीक्षण में उक्त भूमि पर बीएसपी द्वारा किए फेंसिंग को तोड़ कर पुनः कब्जा किया जाना पाया गया।

उक्त घटना के परिप्रेक्ष्य में प्रवर्तन अनुभाग, भूमि अनुभाग तथा राजस्व अनुभाग, नगर सेवाएं, भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम द्वारा शनिवार सुबह 11.00 बजे कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढालसिंह बिसेन, पुलिस बल थाना चैकी अंजोरा की उपस्थिति में उक्त भूमि से अवैध कब्जाधारी की बेदखली कार्यवाही प्रारंभ की गई।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL के डिप्लोमा इंजीनियर्स के स्टाइपेंड में कटौती, बोकारो में उठा मामला, मचा हड़कंप

कार्यवाही के दौरान कब्जेदार ने फेंसिंग को हटाया। भूमि का कब्जा प्राप्त कर पुनः फेंसिंग किया। कार्यवाही का पंचनामा रिपोर्ट बनाया गया। करीब दो एकड़ भूमि को कब्जामुक्त कर फेंसिंग किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  ये खबर भी पढ़ें: JP सीमेंट को डालमिया ने खरीदा, SAIL-BSP की जमीन पर बने कारखाना के सामने मजदूरों का प्रदर्शन, जानें कितने में बिका

उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्ड्स, राजस्व अनुभाग, भूमि अनुभाग, अंजोरा पुलिस बल, कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहित लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। प्रवर्तन विभाग द्वारा भू-माफ़ियाओं और कब्जेदारों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।