बीएसपी DGM के बेटे ने लिखा बाल उपन्यास “डिटेक्टिव किड्स-द मिस्ट्री ऑफ हॉलिवेन्स मैनसन”, उपलब्ध है अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर

  • कर्मचारी के पुत्र का “डिटेक्टिव किड्स” का दूसरा खंड प्रकाशित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी कर्मचारी मुकुल सहारिया के पुत्र कृष्णाग सहरिया के “डिटेक्टिव किड्स” का दूसरा खंड प्रकाशित हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल ने सरिया उत्पादन का रचा नया कीर्तिमान

दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई के 9वीं कक्षा में अध्ययनरत कृष्णाग ने “डिटेक्टिव किड्स-द मिस्ट्री ऑफ हॉलिवेन्स मैनसन” नामक बाल-उपन्यास का दूसरा खंड लिखा है, जिसे नोशन प्रेस द्वारा 4 मार्च 2024 को प्रकाशित किया गया।

 

ये खबर भी पढ़ें :  BSP फाइनेंस डिपार्टमेंट की महिला कार्मिकों का खिला चेहरा, पढ़िए डिटेल

उल्लेखनीय है कि उनके उपन्यास का प्रथम खंड “डिटेक्टिव किड्स” दिसंबर 2020 में प्रकाशित हुआ था, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सूचीबद्ध किया गया।
युवा लेखकों के लिए “पोटेंशियल नेविगेटर ऑफ नॉलेज अवार्ड” 2022 के लिए फिक्शन श्रेणी में शीर्ष 6 प्रविष्टियों के रूप में चुना गया था।  दोनों पुस्तकें पाठकों के लिए अमेज़न, फ्लिपकार्ट और नोशन प्रेस साइट पर उपलब्ध हैं।

 

ये खबर भी पढ़ें :  BSP फाइनेंस डिपार्टमेंट की महिला कार्मिकों का खिला चेहरा, पढ़िए डिटेल

कृष्णाग सहरिया के पिता मुकुल सहारिया वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग में उपमहाप्रबंधक के रूप में पदस्थ हैं।
सहारिया स्वयं भी एक स्व-प्रेरित लेखक हैं, तथा उन्होंने “योर लाइफ इज योर डेस्टिनी” नामक एक प्रेरणादायक उपन्यास लिखी है, जिसे 2021 में नोशन प्रेस द्वारा प्रकाशित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने वाले कब्जेदारों का अड्‌डा तहस-नहस, देखिए वीडियो