BSP DIC क्रिकेट टूर्नामेंट: IIMM के जन्मेश शुक्ला ने पलटी बाजी, 5 छक्के की आंधी में 7 विकेट से हारा VRCE

BSP DIC Cricket Tournament IIMMs Janmesh Shukla Hits 5 Sixes VRCE Loses by 7 wickets
  • बीएसपी ओए अध्यक्ष एनके बंछोर और कोषायक्ष सौभाग्य रंजन साहू के हाथों पुरस्कार दिया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं एससी एंड सीए की ओर से हो रहे मैच रोमांचक होते जा रहे हैं। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच सेक्टर-1, भिलाई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। गुरुवार को पहला मैच आईसीएआई एवं आंध्रा यूनिवर्सिटी की टीमों के मध्य खेला गया।

आंध्रा यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में आईसीएआई की टीम ने 9 विकेट खोकर 41 रन बनाए। आंध्रा यूनिवर्सिटी की ओर से निखिल ने शानदार गेंदबाजी की। इसके जवाब में आंध्रा यूनिवर्सिटी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस प्रकार आंध्रा यूनिवर्सिटी की टीम ने 10 विकेट से मैच जीता। अपने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए आंध्रा यूनिवर्सिटी के निखिल मैन ऑफ द मैच रहे। मैन आफ द मैच की ट्राफी वरिष्ठ लेखा अधिकारी सुधीर हरने द्वारा निखिल को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आडिनेटर रोहित हरित एवं एमके गुलाटी थे।

वहीं, दूसरा मैच आईआईएमएम एवं वीआरसीई की टीमों के मध्य खेला गया। वीआरसीई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित 12 ओवर में वीआरसीई की टीम ने 5 विकेट खोकर 68 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज दिनेश ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 20 रन बनाए।

इसके जवाब में आईआईएमएम ने आठवें ओवर में ही 3 विकेट खोकर 69 रन बना लिए। इस प्रकार आईआईएमएम की टीम ने 7 विकेट से मैच जीता।

नकुल की कसी बॉलिग से टीम मजबूत स्थिति में आती दिख रह थी। छठे ओवर में आईआईएमएम की ओर से जन्मेश शुक्ला मैदान में उतरे। शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 बाल पर 33 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के शामिल थे।

छठे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे जन्मेश ने लगातार 4 छक्के जड़े। जन्मेश मैन ऑफ द मैच रहे। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं ओए कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू द्वारा जन्मेश को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आडिनेटर दिनेश मानिकपुरी एवं एच सोनवानी थे।