- सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारी का एक्सीडेंट हो गया है। ड्यूटी के बाद घर जा रहे कर्मचारी को किसी कार वाले ने ठोकर मार दिया। कार की टक्कर से बाइक सवार बीएसपी कर्मी सड़क पर फेंका गया।
इससे चोट लगी। ड्यूटी से घर जा रहे राहगीरों ने तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट को खबर दी। वहां से एम्बुलेंस पहुंची और सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) लेकर चली गई। प्राथमिक उपचार के बाद देर रात डिस्चार्ज भी कर दिया है। फिलहाल, कर्मचारी घर पर आराम कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: नंदिनी खदान से अच्छी खबर, करोड़ों की सौगात
बायोमेट्रिक लगने के बाद इस वक्त सड़क हादसों में तेजी से इजाफा हुआ है। ड्यूटी जाने और छूटने के बाद आपाधापी का माहौल बना हुआ है। गुरुवार रात करीब 10 बजे पॉवर सिस्टम डिपार्टमेंट-1 के एमएसडीएस 5 एरिया में कार्यरत श्रीनिवास राव सेकंड शिफ्ट करने के बाद बोरिया गेट से बाहर निकले।
बीएसएनएल चौक (BSNL Chowk) के पास पहुंचे, तभी किसी कार ने ठोकर मार दी। बाइक से गिरने की वजह से चोट लगी। सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया। सेक्टर 6 के ई मार्केट के पास आवास है।