- अगला 3-4 साल काफी बदलाव वाला है। भट्ठी थाना, बीएसएफ हॉस्टल, इंटक, सीटू कार्यालय और हॉस्टल 1, 2, 3 को हटाया जा सकता है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण परियोजना पर काम चल रहा है। 2030 को लेकर बड़ी प्लानिंग है। इसके लिए पूरा सेक्टर 3 व सेक्टर 4 के कुछ हिस्से को प्लांट के अंदर ले लिया जाएगा।
ऐसे में जगन्नाथ मंदिर, इंटक, सीटू यूनियन कार्यालय, भट्ठी थाना, बीएसएफ समेत बीएसपी के हॉस्टल के पते भी बदल सकते हैं। सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर समिति के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मंदिर को छोड़कर शेष एरिया प्लांट के अंदर चला जाएगा। प्रबंधन के साथ इस विषय पर पूर्व में चर्चा हुई है। मंदिर प्रभावित नहीं होगी। लेकिन, इसके आसपास के एरिया पर असर पड़ सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट आवास आवंटन हेराफेरी में दोषी कोई और, फंसा रहे AGM को
भट्ठी थाना को हटा दिया जाएगा
सेक्टर 3 का पूरा एरिया प्लांट के अंदर में जाने की वजह से भट्ठी थाना को हटा दिया जाएगा। थाने के लिए नया भवन कहीं और आवंटित किया जाएगा। यह तो तय है कि पूरा सेक्टर 3 प्लांट के अंदर जा रहा है। सिर्फ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआइएसएफ मुख्यालय को बीएसपी की बाउंड्री से बाहर रखा जाएगा।
एक्पांशन प्रोजेक्ट की फाइनल ड्राइंग का इंतजार
सेक्टर 3 स्थित इंटक और इंटक ठेका यूनियन कार्यालय का भी हटना तय है। शुरुआती दौर में बने प्रस्ताव से ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि अभी जो जानकारी मिल रही है उससे यही लग रहा है कि यूनियन कार्यालय को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। एक्पांशन प्रोजेक्ट की फाइनल ड्राइंग आने से स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। शिव मंदिर के सामने सड़क 8 तक के एरिया को लेकर कुछ बातें सामने आ रही है।
अगर, ऐसा हुआ तो सीटू आफिस बचना मुश्किल
बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर 4 के सड़क नंबर 15-16 भी प्लांट के अंदर जा सकते हैं। अगर, ऐसा संभव होता है तो बीएसपी की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के कार्यालय पर भी संकट आना तय है। इसे भी कहीं और शिफ्ट करना पड़ सकता है। उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी का कहना है कि हम लोग नजर बनाए हुए हैं। प्रबंधन को जो भी फैसला होगा, उसी के आधार पर आगे की रणनीति होगी।
अगला 3-4 साल काफी बदलाव वाला नजर आ रहा है। भट्ठी थाना, बीएसएफ हॉस्टल, इंटक, सीटू कार्यालय और हॉस्टल 1, 2, 3 को हटाया जा सकता है।