BSP News: बुजुर्गों को सियान सदन में नए आवासीय ब्लॉक की सौगात

BSP News: Gift of new residential block to the elderly in Siyan Sadan
कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में सियान सदन प्रबंधन द्वारा कक्ष आवंटन प्रक्रिया में बरती गई पारदर्शिता की प्रशंसा की।
  • सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सीएसआर पहल के तहत सियान सदन में नवीन आवासीय ब्लॉक का लोकार्पण।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) की निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के अंतर्गत सियान सदन वृद्धाश्रम में एक नवीन आवासीय ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। इस नव-निर्मित आवासीय सुविधा में 20 पूर्णतः सुसज्जित कमरे शामिल हैं, जिनमें 10 एकल आवासीय एवं 10 द्वैतीय आवासीय कक्ष हैं, जो वृद्धजनों के लिए अधिक सुलभ, सुरक्षित व आरामदायक आवास उपलब्ध कराते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: रायपुर के स्टील कारोबारी को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, सीएम साय ने दिया कंधा

लोकार्पण समारोह के अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पवन कुमार ने सियान सदन के नये रहवासियों का स्वागत करते हुए उन्हें आंबटित कमरों की चाबी प्रदान की तथा उनके साथ आवंटित कमरों का भी निरीक्षण किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी-सीएसआर) उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, महाप्रबंधक (एचआर–स्ट्रैटेजिक एचआर) एच. शेखर, महाप्रबंधक (टीएसडी) विष्णु के. पाठक, उप महाप्रबंधक (टीएसडी) राघवेंद्र गर्ग, उप महाप्रबंधक (ई डी-एचआर सचिवालय) राजीव कुमार, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी सेवाएँ) मनीष पंत तथा सहायक महाप्रबंधक (टीएसडी-सिविल) सरोज झा भी उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त सीएसआर तथा टीएसडी विभाग के अधिकारी, सियान सदन के कर्मचारी, निवासी एवं अन्य लाभार्थीगण भी समारोह में सम्मिलित हुए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार

कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में सियान सदन प्रबंधन द्वारा कक्ष आवंटन प्रक्रिया में बरती गई पारदर्शिता की प्रशंसा की। उन्होंने सीएसआर तथा टीएसडी टीमों की समन्वित सहयोग भावना के लिए आभार प्रकट किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान

साथ ही, उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से यह आश्वासन दिया कि वृद्धजनों की आवश्यकताओं को परिवार-जैसे माहौल में संवेदनशीलता व उत्तरदायित्व के साथ पूरा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम

समारोह की शुरुआत में महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, वहीं वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुनील कुमार कांबड़े ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (सीएसआर) केके वर्मा द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा बयान, स्टील कारोबारी की मौत से बड़ा झटका

यह नवीन आवासीय ब्लॉक न केवल वृद्धजनों को स्वच्छ, सुरक्षित व सम्मानजनक वातावरण प्रदान करता है, बल्कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सामाजिक समावेशन एवं वृद्ध-जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करता है। यह परियोजना एक समर्पित, उत्तरदायी तथा मानवीय सामाजिक विकास की दिशा में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रयासों का सशक्त प्रतीक है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार