सेक्टर 9 हॉस्पिटल में पहले एसजी इंटरप्राइजेस इंदौर के पास एम्बुलेंस संचालन का ठेका था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित सेक्टर 9 हॉस्पिटल व प्लांट के लिए नई एम्बुलेंस का ठेका हो गया है। 6 एम्बुलेंस के लिए ठेका प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। नई एम्बुलेंस की खरीदी होनी बाकी है। तब तक के लिए ठेकेदार ने नेशनल हाइवे पर चलने वाली एम्बुलेंस की सेवा सेक्टर 9 हॉस्पिटल में शुरू कर दी है। नई एम्बुलेंस की खरीदी होते ही पुराने एम्बुलेंस को हटा दिया जाएगा।
सेक्टर 9 हॉस्पिटल में पहले एसजी इंटरप्राइजेस इंदौर के पास एम्बुलेंस संचालन का ठेका था। पुराना ठेका खत्म होने के बाद नए ठेका प्रक्रिया में यूएनएम पुणे को 4 और जय अंबे एम्बुलेंस सर्विस रायपुर को 2 एम्बुलेंस चलाने का ठेका दिया गया है।
जय अंबे एम्बुलेंस सर्विस कंपनी की एम्बुलेंस नेशनल हाइवे पर चलती है। इसलिए बीएसपी के सेक्टर 9 हॉस्पिटल का ठेका लेते ही कंपनी ने हाइवे की एम्बुलेंस को यहां लगा दिया है।
सोमवार को अस्पताल परिसर में एनएचएआई लिखे एम्बुलेंस को देख कई लोग हैरान हो गए। पल भर के लिए लोगों को लगा कि नेशनल हाइवे पर कोई एक्सीडेंट हुआ है, जो मरीज लेकर यहां आई है। काफी देर तक कौतुहल का विषय बना रहा। इसके बाद प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि ये एम्बुलेंस सेक्टर 9 हॉस्पिटल के लिए ही है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल के इन कर्मचारियों-अधिकारियों का नहीं रुकेगा ईपीएस 95 हायर पेंशन