BSP OA: Bhilai Steel Plant बंद करे राज्य सेवा के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को मकान देना

  • थर्ड पार्टी मकान आवंटन का पुनरावलोकन का आग्रह किया।
  • ओए-बीएसपी भिलाई को पुनः स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने हेतु अपने प्रयासों को तेज करेगा।
  • भिलाई नगर को अराजक तत्वों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता का दरवाजा एक बार फिरर खटखटाया है। बीएसपी को पत्र लिखते हुए अधिकारियों के आवास को अत्याधिक संख्या में राज्य सेवा के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को थर्ड पार्टी के रूप में आवटित किए जाने का विरोध किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार गई, मंत्री अमरजीत भगत मुड़वाएंगे मूंछ…!

ओए ने विगत 20 वर्षों से आवंटित आवासों का पुनरावलोकन करने की मांग करते हुए सिर्फ जिले में पदस्थ अधिकारियों को मकान आवंटन करने का आग्रह किया। सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित हो चुके अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का मकान आवंटन रद्द किये जाने की मांग रखी।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस, ग्रेच्युटी और एरियर पर ISP से सबसे बड़ी खबर, महाबैठक में ये फैसला

विदित हो कि अधिकारियों को मकान भत्ता नहीं मिल रहा है, ना ही उन्हें वरिष्ठता के अनुरूप बड़े मकान प्राप्त हो पा रहा है। इसका प्रमुख कारण बड़ी संख्या में बड़े मकानों को थर्ड पार्टी में आवंटित किया जाना है। जिन मकानों में आज भी जिले से बाहर पदस्थ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का कब्जा है। ओए-बीएसपी ने अधिकारियों को उचित आवासीय सुविधा प्रदान करने हेतु प्रबंधन से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग रखी है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP कर्मचारियों ने 50 ग्राम सोना, एरियर, बोनस पर BMS से लिया बदला, जीती बाजी टाउनशिप में हार गए पांडेयजी, बाल-बाल बचे देवेंद्र

ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि आज भी सेक्टर-05, 09, 10 एवं 32 बंगला में अत्याधिक संख्या में बड़े मकानों में शासकीय अधिकारियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों का कब्जा है। बीएसपी के अधिकारी छोटे मकानों में रहने के लिए बाध्य हैं। ओए ने मांग रखी है कि अधिकारियों को या तो मकान भत्ता दिया जाए या उनकी वरियता के अनुरूप मकान प्रदान किया जाए। जिसके लिए लंबे समय से थर्ड पार्टी अलाटमेंट के द्वारा दिए बड़े मकानों के आवंटन का पुनरावलोकन किया जाना चाहिए और सभी सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का आवंटन रद्द किया जाना चाहिए।

ओए-बीएसपी भिलाई को पुनः स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने हेतु अपने प्रयासों को तेज करेगा तथा भिलाई नगर को अराजक तत्वों से बचाने हेतु हर संभव प्रयास करेगा।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election Breaking: CM भूपेश बघेल ने दिया इस्तीफा, राजभवन ने किया ट्वीट, देखें फोटो