BSP OA Election 2025: सेफी चेयरमैन एनके बंछोर के खिलाफ DGM मुकेश कुलमी ने लगाई चुनावी वादों की झड़ी, अध्यक्ष पर टक्कर

BSP OA Election 2025 DGM Mukesh Kulmi made a Flurry of Election Promises Against SEFI Chairman NK Banchhor

पेंशन, एचआरए, आवास, समस्या समाधान आदि को लेकर ये है प्लानिंग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार हैं। सेफी चेयरमैन व 4 बार से ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर के सामने ईडीडी के डीजीएम मुकेश कुलमी मैदान में हैं।

पांचवीं बार एनके बंछोर को जीत से रोकने के लिए DGM EDD मुकेश कुलमी ने मुद्दों की बौछार लगाई है। चुनावी घोषणा पत्र में जमकर वादे किए गए हैं। सूचनाजी.कॉम से मुकेश जी ने कहा-चुनाव पूर्व कुछ ज्वलंत मुद्दों पर मैं अपना मत रख रहा हूं। इन मुद्दों पर वर्तमान ओए अध्यक्ष द्वारा कुछ मुद्दों पर कदम उठाए हैं एवं कुछ मुद्दों पर कोई भी प्रयास नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: CITU Election 2025: भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल का सम्मेलन, इन कर्मचारियों को मिली जिम्मेदारी

आप भी जानिए प्रत्याशी मुकेश कुलमी ने क्या-क्या कहा…

1. सेल की पेंशन योजना में आज तक सभी श्रेणी के अफसरों का लाखों का नुकसान: सेकंड पे रिविजन कमेटी (PRC) में रिटायरमेंट बेनिफिट बेसिक का 30% का पैकेज देने की घोषणा हुई थी,इसमें निम्न चार घटक थे जिसको 01/01/2007 से हर अफसर को मिलना चाहिए था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: आरएसपी की मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने टाटा के तर्ज पर 40 हजार से अधिक बोनस की मांग की, पुराना फॉर्मूला करें कैंसिल

2. दूसरा बड़ा आर्थिक नुकसान HRA किराया भत्ता का हो रहा है। अधिकतर लोगों को किराया भत्ता नहीं मिलता है।

3. तीसरा प्रमुख नुकसान PRP की राशि में अधिकारियों को होता आया है। MOU रेटिंग आने के पश्चात भी डेढ़ से दो साल बाद PRP दिया जाता है और वह भी टुकड़ों में दिवाली होली पर।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसा, दो वाहनों में टक्कर, कर्मचारी जख्मी

4. चौथा विशेष नुकसान माइंस अधिकारियों का थर्ड PRC में माइंस एलाउंस बंद करवाना।

5. पांचवां नुकसान 11 महीने के पर्क्स एरियर का बिना इंटरेस्ट लिए पेमेंट हुआ है, जिसको ये वर्तमान अध्यक्ष अपनी उपलब्धि बता रहे हैं।

6. अधिकतर अधिकारीगण प्लांट में उत्पादन में इतने व्यस्त होते हैं कि उनको समय पर बहुत सी फाइनेंस से संबंधित जानकारी नहीं मिल पाती।

7. OA द्वारा ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस सिर्फ एक ही कंपनी से लिया जा रहा है। ऑक्शन करके लेने से प्रीमियम कम होने की संभावना रहती हैं।

8. सभी अधिकारियों के क्वार्टर्स की अच्छे से मरम्मत साफ सफाई और स्तर को बढ़ाना।

9. सभी अधिकारियों को किराया भत्ता पुनः आरंभ करवाना।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के ठेकेदारों की करतूत, वेतन से जबरिया 6000 तक की वसूली, वेतन पर्ची, पीएफ में धांधली, गुस्साए कर्मी

10. ईपीएस 95 हायर पेंशन योजना का लाभ दिलवाना।

11. स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि और अच्छे अस्पताल में रेफरल की सुविधा साथ में कंपनी से मेडिक्लेम की भी सुविधा दिलवाना।

12. अधिकारियों के ऑफिस और कार्यस्थल का उन्नयन करवाना

13. पीआरपी को एकमुश्त दिलवाना।

14. मोबाइल कनेक्टिविटी में सुधार करवाना।

15. अधिकारियों हेतु प्लांट के अंदर सर्वसुविधा युक्त कैंटीन उपलब्ध करवाना।

16. जिन कार्यालय में फ्लेक्सी टाइमिंग संभव है वहां अधिकारियों को यह सुविधा प्रदान करवाना।

17. बीएसपी वेबपेज पर ओए का पोर्टल बनाना, जिसमें अधिकारी अपनी तकलीफों और सुझाव को साझा कर सकें।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant हादसे में मजदूर की मौत पर सस्पेंड दोनों GM बहाल, काम पर लौटे