Suchnaji

BSP OA Election: अध्यक्ष पर नरेंद्र बंछोर, महासचिव पर परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर अंकुर मिश्र ने एक ही पैनल से भरा फॉर्म, महिला चेहरा भी सामने

BSP OA Election: अध्यक्ष पर नरेंद्र बंछोर, महासचिव पर परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर अंकुर मिश्र ने एक ही पैनल से भरा फॉर्म, महिला चेहरा भी सामने
  • ओए-बीएसपी में चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया तेज। 200 से ज्यादा आवेदन के लिए फॉर्म लिए गए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) का चुनाव 8 सितंबर को है। नामांकन प्रक्रिया (Enrollment Process) चल रही है। नई कार्यकारिणी (2023-25) के गठन के लिए चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। इस चुनाव के माध्यम से ओए (OA) के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं 43 जोन के जोनल प्रतिनिधि का चुनाव किया जाना है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : NLCIL ने परवनार नदी का मार्ग स्थायी रूप से बदला, बाढ़ से मिलेगी निजात

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

चुनाव नामांकन की प्रक्रिया बीटीआई (BTI) में चुनाव अधिकारियों की टीम के द्वारा पूर्ण करायी जा रही है। नामांकन की प्रक्रिया 21 से 25 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार नरेन्द्र कुमार बंछोर (Narendra Kumar Banchhor) ने नामांकन पत्र भर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant के खिलाड़ियों और कोच का DIC ने बढ़ाया हौसला, मिला पुरस्कार

परविन्दर सिंह (Parvindar Singh) ने महासचिव पद और अंकुर मिश्रा (Ankur Mishra) ने कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन भरा है। इस दौरान पूर्व के पूर्व महासचिव व जीएम इंफोर्समेंट केके यादव भी समर्थन में मौजूद रहे। 22 अगस्त तक सभी 46 पदों के दावेदारों द्वारा 200 से अधिक नामांकन पत्र निर्वाचन समिति से लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India News: राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की फ्री आवासीय कोचिंग कराएगा SECL

ओए-बीएसपी (OA- BSP) चुनाव निर्वाचन समिति निर्बाध, गरिमामयी, उत्साहपूर्ण तथा संयमित चुनावी प्रक्रिया के लिए आशांवित है। अध्यक्ष पद पर अब तक एनके बंछोर को छोड़ किसी ने दावेदारी नहीं की है। महासचिव पर परविंदर सिंह के खिलाफ मारू श्रीनिवास ने भी फॉर्म भर दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मी के बेटे यश योगी ने सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीतकर भिलाई का नाम किया रौशन

वहीं, हॉस्पिटल प्रतिनिधि के रूप में डाक्टर प्रमोद राय (Dr. Pramod Rai) ने भी फॉर्म भर दिया है। खास बात यह है कि काफी पुराने चेहरे नजर आ रहे हैं। मिलिंद कुमार बंसोड, कृष्णानंद राय, निखिल पेठे, रेमी थॉमस, विजय देशमुख, मालवीय, माइंस से नितेश क्षत्रिय, मैटेरियल मैनेजमेंट से श्रेया ने भी फॉर्म भरा है।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, बारी-बारी से सभी सम्मानित