- वाइस प्रेसिडेंट-2 के लिए एजीएम रेमी थॉमस निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद ही इस जीत पर मुहर लग सकेगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव कमेटी इलेक्शन के लिए नामांकन जमा हो चुके हैं। चुनाव अधिकारी जीएम जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा, संदीप झा, सैफुद्दीन फज़ली की टीम नामांकन पत्रों की जांच करेगी।
फिलहाल, वाइस प्रेसिडेंट-2 के लिए एजीएम रेमी थॉमस निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद ही इस जीत पर मुहर लग सकेगी। 6 पद हैं। 5 पदों पर चुनाव होगा, जबकि एक पद पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। कुल 49 वोटर हैं। इनमें सभी जेडआर, ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव अंकुर मिश्र, पूर्व महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू मतदान में हिस्सा लेंगे।
मतदान से पहले रेमी थॉमस निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। सेंट्रल इलेक्ट्रिकल ऑर्गनाइजेशन से लगातार 7वीं बार जेडआर बनने वाले रेमी थॉमस के खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप-ईआरएस में बतौर एजीएम कार्यरत हैं। रेमी थॉमस साल 2011 से बीएसपी ओए में हैं। 7 बार जेडआर बने। कार्यकारिणी में 4 बार रहे। 3 बार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
वाइस प्रेसिडेंट 1 पद पर ओएचपी के एजीएम संतोष सिंह का मुकाबला पर्सनल के एजीएम रोहित हरित से है। इसी तरह सेक्रेटरी-1 में एलडीसीपी-2 के सीनियर मैनेजर प्रह्लाद मौर्या मैदान में हैं। सेक्रेटरी 2 पद पर एसएमएस 2 के सीनियर मैनेजर पी. अन्नू और मिलिंद बंसोड के बीच टक्कर है।
सेफी नॉमिनी के वायर रॉड मिल के एजीएम संजय कुमार तिवारी और इन्कॉस के एजीएम अखिलेश मिश्रा आमने-सामने हैं। इसी तरह वाइस प्रेसिडेंट माइंस के लिए राजहरा आयरन ओर माइंस से एजीएम प्रवीण मराठे का मुकाबला एजीएम नितीश छत्री से है।