BSP अधिकारियों की सेहत पर हेल्थ टॉक, OA बिल्डिंग आइए शाम को

  • आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा अपोलो इंद्रप्रस्थ के प्रख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंशुमन अग्रवाल का व्याख्यान रखा गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों की सेहत को लेकर बड़ा इवेंट होने जा रहा है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा इस्पात बिरादरी के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु समय-समय पर हेल्थ टॉक का नियमित आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  गुरु घासीदास जयंती 2023: कांग्रेस-भाजपा के आदिवासी विधायकों का सम्मान, सीएम विष्णु देव साय ये बोले

हेल्थ टॉक के इस श्रृंखला में 20.12.2023 को प्रगति भवन में अपोलो इंद्रप्रस्थ (Apollo Indraprastha) के प्रख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंशुमन अग्रवाल का व्याख्यान रखा गया है। यह व्याख्यान संध्या 6.00 बजे से 7.00 बजे के मध्य प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: बस्तर के NMDC में नक्सलियों का उत्पात, किया आग के हवाले, कामकाज  प्रभावित

विदित हो कि डॉ. अंशुमन अग्रवाल विगत 21 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं तथा वर्तमान में अपोलो इंद्रप्रस्थ हास्पिटल, नई दिल्ली में वरिष्ठ कंसल्टेंट के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

 ये खबर भी पढ़ें :  SAIL BSP में RFID: BWU ने सांसद विजय बघेल को सुनाया दुखड़ा, मिला ये जवाब

सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर (OA President Narendra Kumar Banchhor) ने इस्पात बिरादरी से अनुरोध किया है कि वे इस हेल्थ टॉक में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। इस हेल्थ टॉक में यूरोलॉजी से संबंधित विभिन्न बिमारियों जैसे यूरिनरी ट्रेक, किडनी, यूरेटर, ब्लैडर आदि से जुड़ी समस्याओं तथा मूत्र रोग से संबंधित बिमारियों के संबंध में सारगर्भित जानकारियां प्रदान की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant News: जल प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों की पत्नियों ने डाला पतियों के कार्यस्थल पर डेरा