- बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने नव नियुक्त 22 युवा अधिकारियों का किया अभिनंदन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट ट्रेनिस 2023 बैच के 22 युवा अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
ऑफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) द्वारा नवनियुक्त अधिकारियों तथा जूनियर अधिकारियों के रूप में ज्वाइन करने वाले प्रत्येक बैच के सदस्यों का अभिनंदन कार्यक्रम के आयोजन की एक नई परंपरा की शुरुआत की गई है। इस नई परंपरा के तहत प्रगति भवन में सेफी चेयरमैन एवं ओए, बीएसपी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर की उपस्थिति में अभिनंदन समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की सदस्यता 25000 पार, अमर पारवानी बने चेम्बर रत्न
एनके बंछोर ने में नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी युवा अधिकारी सेल भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) जैसे एक महान संस्थान से जुड़ रहे हैं। बीएसपी की कार्य संस्कृति में आपके लिए सीखने की अपार संभावनाएं हैं।
SECL संचालन समिति की बैठक: यूनियन नेताओं संग मंथन, CMD बोले-मत कीजिएगा तीन दिवसीय हड़ताल
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत हमारे वरिष्ठ साथियों के पास अनुभव का खजाना है। आपको इस अनुभव को अपने ऊर्जा से और अधिक समृद्ध करना है। आप सभी युवा प्रबंधक से हमारी अपेक्षा है कि आप बीएसपी को एक नई ऊंचाई प्रदान करेंगे। आप सभी नई तकनीक से वाकिफ है अतः आपके ऊर्जा और हमारे अनुभव मिलकर भिलाई को एक नई शक्ति प्रदान करेगा। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
Property Taxes में 30 सितंबर तक 4% की छूट, Bhilai नगर निगम लेगा टैक्स के रूप में 2 हजार का नोट
श्री बंछोर ने ऑफिसर्स एसोसिएशन के विभिन्न गतिविधियों तथा कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन सदैव आपके प्रगति व उन्नति का भागीदार रहेगा। आप सभी युवा साथियों से अनुरोध है कि आप ऑफिसर्स एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करें और इसके सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ उठाएं।
वैट अधिनियम: छत्तीसढ़ के 70 हजार से ज्यादा बकायादारों को बड़ी छूट, उठाइए फायदा
आप अपने स्मार्ट वर्किंग से एक ऊर्जावान कार्य संस्कृति का सृजन करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है। इसके अतिरिक्त श्री बंछोर ने ओए की उपलब्धियां से भी इन नवनियुक्त युवा अधिकारियों को रूबरू कराया।
SECL संचालन समिति की बैठक: यूनियन नेताओं संग मंथन, CMD बोले-मत कीजिएगा तीन दिवसीय हड़ताल
सभी युवा प्रबंधकों का ओए बीएसपी अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। समारोह के अंत में ओए के महासचिव परविंदर सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ओए के कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, बी उषावल्ली, डॉ. लता देवांगन, रंजिता सोनपिपरे, तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, रेमी थॉमस, संजय तिवारी, सौभाग्य रंजन साहू, मिलिंद बंसोड़, विवेक गुप्ता, राधाकिशुन, आशिष गेन्द्रे, जी.एस. कुमार, डी सामन्ता, पी एस सेन, प्रदीप मेनन, शोवन घोष, एमएआर शरीफ, आर के ठाकुर, निमेश कुमार गुप्ता, राजेन्द्र मंत्री, ओमन टेटे, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया।
SAIL Wage Revision Dispute: एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन, 8 लाख तक नुकसान, हाईकोर्ट जाने की तैयारी