Suchnaji

Bhilai Steel Plant से अगस्त व सितंबर में रिटायर अधिकारियों को BSP OA ने दी विदाई, साथ में ये बात भी आई

Bhilai Steel Plant से अगस्त व सितंबर में रिटायर अधिकारियों को BSP OA ने दी विदाई, साथ में ये बात भी आई
  • सेल पेंशन योजना को लागू करना, सेल मेडिक्लेम स्कीम का कवरेज बढ़ाना, सेवानिवृत्ति पर लीव इनकैशमेंट राशि पर आयकर छूट दिलवाना, ईपीएस 95 के तहत बढ़े हुए पेंशन का मार्ग प्रशस्त करने की उपलब्धियां बयां की गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP OA) ने विदाई दी। अगस्त एवं सितम्बर माह में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।

Bokaro अनाधिशासी कर्मचारी संघ के ये 6 चेहरे पहचान लीजिए, गैंग्स ऑफ वासेपुर और Bhilai Steel Plant से भी रिश्ता,  पढ़िए कुंडली

AD DESCRIPTION

इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर सहित महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा उपस्थित थे। समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की सदस्यता 25000 पार, अमर पारवानी बने चेम्बर रत्न

आप सभी ने आफिसर्स एसोसिएशन को निरंतर सहयोग किया है। जिसके फलस्वरूप आफिसर्स एसोसिएशन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब हुई है। इन उपलब्धियों में शामिल है- सेल पेंशन योजना को लागू करना, सेल मेडिक्लेम स्कीम का कवरेज बढ़ाना, सेवानिवृत्ति पर लीव इनकैशमेंट राशि पर आयकर छूट दिलवाना, ईपीएस 95 के तहत बढ़े हुए पेंशन का मार्ग प्रशस्त करना, सेवानिवृत्ति पर ईपीएस 95 के तहत प्राप्त होने वाले पेंशन हेतु हेल्प डेस्क चालू करना, बेहतर पदनाम एवं पदोन्नति तथा वेज रिविजन लागू कराने जैसे अनेक कदम।

मुस्कुराइए आप Bhilai Township में हैं: डिफाल्टर ठेकेदारों की अब नहीं गलेगी दाल, चमकेगा घर

इन प्रयासों से आप सभी लाभांवित हुए हैं। ओए बीएसपी इस्पात बिरादरी के कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत रही है और आगे भी हम अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। आज बीएसपी ने जो कामयाबी हासिल की है उसमें आप सभी सम्मानित सदस्यों का योगदान है मैं आपके उज्जवल व स्वस्थ भविष्य की कामना करता हूं।

Property Taxes में 30 सितंबर तक 4% की छूट,  Bhilai नगर निगम लेगा टैक्स के रूप में 2 हजार का नोट

सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होंने ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की। इस सम्मान समारोह में अगस्त एवं सितम्बर 2023 में सेवानिवृत्त निम्न अधिकारीगण सम्मिलित थे, जीएम, (ब्लास्ट फर्नेस-8) संदीप कुमार श्रीवास्तव, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल) डॉ अंजला सिंह, सीनियर मैनेजर (पीपीसी) अरूण कुमार जलान, असिस्टेंट मैनेजर (स्टोर्स) पुनाराम कलियारी तथा जीएम (इंटरनल आडिट) संदीप कुमार बंद्धोपाध्याय, एजीएम (एसएमएस-2) संजय कुमार निखारे, एजीएम (एलडीसीपी) केशवरी प्रसाद, एजीएम (मेडिकल) प्रमोद कुमार चौहान, मैनेजर (ब्लास्ट फर्नेस) वी शेखर।

छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी रायपुर में, CM बघेल कल सौंपेंगे खिलाड़ियों को

ओए महासचिव परविन्दर सिंह सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जोनल प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने किया।

Assembly Election-2023: बदल गए पाटन, भिलाईनगर, दुर्ग शहर, ग्रामीण, अहिवारा और वैशालीनगर के मतदान केन्द्रों के भवन और नाम

इस अवसर पर ओए के कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, बी उषावल्ली, डॉ. लता देवांगन, रंजिता सोनपिपरे, तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, रेमी थॉमस, विजय कुमार देशमुख संजय तिवारी, सौभाग्य रंजन साहू, मिलिंद बंसोड़, विवेक गुप्ता, राधाकिशुन, आशिष गेन्द्रे, जी.एस. कुमार, डी सामन्ता, पी एस सेन, प्रदीप मेनन, शोवन घोष, एमएआर शरीफ, आर के ठाकुर, निमेश कुमार गुप्ता, राजेन्द्र मंत्री, ओमन टेटे, तथा एक्स ओए से एस आर दास, दिलीप वर्मा, जे बी पाटिल एवं बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।

Railway News: बिलासपुर-पटना, कुर्ला, शालीमार, टाटानगर, इतवारी एक्सप्रेस 20 अक्टूबर तक कैंसिल, इन ट्रेनों का बदला रूट