सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सहयोग से ग्राम तेलीगुन्द्रा, पाटन ब्लॉक में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यह गेड़ी बाल प्रशिक्षण शिविर एक सप्ताह तक चलेगा। खेल प्रशिक्षण हेतु समीपस्थ ग्राम के 76 बच्चों द्वारा पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय क्षेत्र पाटन में शिविर लगाया गया है।
यह शिविर पर्यावरण की मिशन लाइफ विषय के अंतर्गत आयोजित किया गया है। इस शिविर के तहत भाग लेने वाले बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग करते हुए मिशन लाइफ योजना के बारे में भी सजग किया जाएगा। इस आयोजन में जिला पंचायत दुर्ग एवम जनपद पंचायत पाटन के पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ गेड़ी बाल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के महाप्रबंधक एस शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक सुशील कामड़े, सीएसआर विभाग के सहायक बुधेलाल, आशुतोष सोनी के साथ जिला पंचायत, दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, जनपद पंचायत, पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद पंचायत, पाटन के सभापति दिनेश साहू, सरपंच तेलीगुन्द्रा श्री मनीष पटेल एवं छत्तीसगढ़ गेड़ी बाल एससोसिशन के अध्यक्ष एस के जैन, उपाध्यक्ष कटियार, सचिव ताजुद्दीन और कोषाध्यक्ष पीके तिवारी सहित गांव के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।