बीएसपी रेल मिल के जीएम एस चट्टोपाध्याय बने सीजीएम, कर्मचारियों ने किया स्वागत, 32 साल बाद जा रहे राउरकेला

BSP Rail Mill GM S Chattopadhyay becomes CGM, employees welcome him, going to Rourkela after 32 years
रेल मिल के कर्मचारियो ने 32 साल की उनकी सेवा को स्मरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
  • एस चट्टोपाध्याय ने जूनियन मैनेजर के रूप मे सन 1992 मे रेल मिल ज्वाइन किया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के मुख्य महाप्रबंधक पद पर पदोन्नत होने पर जीएम एस चट्टोपाध्याय का कर्मचारियों ने स्वागत किया। 32 साल की उनकी सेवा को स्मरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: रायपुर के स्टील कारोबारी को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, सीएम साय ने दिया कंधा

उल्लेखनीय है कि एस चट्टोपाध्याय ने जूनियन मैनेजर के रूप मे सन 1992 मे रेल मिल ज्वाइन किया था। निरंतर बत्तीस साल तक रेल मिल में रहे। इस दौरान मिल के ही फर्नेस, फिनिशिंग, लांग रेल सभी सेक्शनों में उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट

एक समय था जब रेल है तो सेल है का नारा दिया गया था, उस वक्त केवल रेल का ही रिकार्ड उत्पादन हुआ करता था। जब भी चट्टोपाध्याय रेल का सेक्शन लाने में महात्वपूर्ण भूमिका अदा करते थे। इसके अलावा कर्मियों के साथ तीनो शिफ्ट मे काम करने से कर्मचारियों के बीच भी उनका अच्छा सामंजस्य रहा है। और आज उसी का प्रतिफल है कि मुख्य महाप्रबंधक के रूप मे पदोन्नति पाकर राउरकेला जाने पर समस्त कर्मियों ने उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार

इस अवसर पर फर्नेस के वरिष्ठ प्रबंधक प्रेमलाल कुर्रे, डीवीएस रेड्डी, जावेद खान, राजेश कुमार टिकरिहा, आर नागवंशी, सुनील सोनी, बीएल मंडावी, बी अनील राव, कुंजलाल ठाकुर, राजकुमार ढिमर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान