BSP में टैंकर से पानी की सप्लाई, टॉयलेट के लिए भटकते रहे लोग, भिलाई टाउनशिप में मंगल को रहेगा असर

BSP supplies water through tankers, people wander for toilets, Bhilai township will be affected on Tuesday
  • मंगलवार को टाउनशिप में नियमित पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित हो सकती है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के जल प्रबंधन विभाग के मरोदा पंप हाउस में सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे 1 पंप का एनआरबी का टॉप कवर फट गया। इससे हाइ प्रेशर में पानी पंप हाउस में तेजी से भरने लगा। इस पंप हाउस में पेयजल की आपूर्ति के लिए कुल 3 पंप चलते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

ब्रेक डाउन के तत्काल बाद शेष 2 पंप को प्रभावित होने से बचाने के लिए बंद कर दिया गया। जल आपूर्ति को सामान्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। प्लांट के अंदर टैंकर के जरिए पानी सप्लाई की गई। रिसाली नगर निगम के टैंकरों की मदद ली गई। वहीं, इस्पात भवन समेत अन्य विभागों में भी पानी की किल्लत रही।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

मरोदा पंप हाउस से भिलाई इस्पात संयंत्र और टाउनशिप को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। सुबह 8:30 बजे हुए ब्रेक डाउन के पूर्व टाउनशिप के अधिकांश हिस्सों में पेयजल की आपूर्ति लगभग कर दी गई थी। इस ब्रेक डाउन से पेयजल की आपूर्ति आशिक रुप से प्रभावित हुई है, संयंत्र के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

ब्रेक डाउन के तत्काल बाद सर्वप्रथम फटे हुए पंप के पानी को रोका गया और फायर ब्रिगेड सहित सभी संबंधित विभागों को सूचना देते हुए ज्यादा क्षति न हो इसे ध्यान में रखते हुए चल रहे अन्य पंपों को भी बंद कर दिया गया। पंप हाउस में इन्हें सुधारने का कार्य तीव्र गति से जारी है और रात तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

वर्तमान स्थिति को देखते हुए 8 जुलाई 2025 (मंगलवार) को टाउनशिप में नियमित पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित हो सकती है। अतः टाउनशिप के रहवासियों से सहयोग की अपील की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल