भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट पर बीएसपी कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों ने ढोल-नगाड़ा बजाकर अपने गुस्से का इजहार कर दिया है। मंगलवार सुबह भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के बोरिया गेट पर हाथों में पीला झंडा लिए बीएसपी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे। नगाड़ा-ढोल बजाकर विरोध की आवाज बुलंद की। सेल प्रबंधन हाय-हाय का नारा लगाया। सेल प्रबंधन नींद से जागो,एनजेसीएस नींद से जागो के नारे लगे। 39 माह का बकाया एरियर देना होगा, नाइट एलाउंस, एचआरए आदि को लेकर प्रदर्शन किया। बीएसपी के आइआर विभाग को ज्ञापन सौंपा गया।
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले एनजेसीएस (NJCS) यूनियनों को चिरनिद्रा से जगाने के लिए ढोल-नगाड़ा बजाया गया। एनजेसीएस यूनियनों और सेल प्रबंधन को खुब कोसा गया। वक्ताओं ने कहा-कर्मचारियों का वेतन समझौता 76 महीनों से लंबित है। अब तक पूरा नहीं हो सका। हर साल बढ़ती महंगाई के बीच डेढ़ दशक पुरानी सुविधाओं में बढ़ोतरी ना होने से सभी बीएसपी कर्मचारियों में चिंता है।




अध्यक्ष ने बताया कि फिटमेंट और वैरियेबल पर्क्स एरियर के रूप में सभी कर्मचारियों का 3 से 10 लाख रुपये अटका पड़ा है। एचआरए और रात्रि भत्ता ना बढ़ने से कर्मचारियों का मासिक वेतन में भी भारी नुकसान हो रहा है। सभी बीएसपी कर्मचारी बीएसपी अधिकारियों के बराबर ही ईएल, सीएल और त्योहारी छुट्टियां पाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। फेस्टिवल एडवांस, आवास ॠण, वाहन ॠण, बच्चों के लिए उच्च शिक्षा ॠण आदि मुद्दों पर एनजेसीएस में कोई चर्चा ही नहीं होती।
प्रदर्शन में अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, दिल्लेश्वर राव, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, उप महासचिव सुरेश सिंह, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे, प्रदीप सिंह, राजेश कांत फिरंगी, लुमेश कुमार, सचिव मनोज डडसेना, धनजय गिरी, नरसिंह राव, प्रवीण कुमार, रामचंद्र साहू आदि उपस्थित थे।