बीएसपी के ओर हैंडलिंग प्लांट ने वैगन अनलोडिंग का बनाया नया दैनिक रिकॉर्ड

  • ओर हैंडलिंग प्लांट द्वारा 5.78 मिलियन टन कुल मटेरियल हैंडलिंग दर्ज की गई जो कि स्थापना के बाद से किसी भी पहली तिमाही की अवधि के लिए सर्वश्रेष्ठ थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai STeel Plant) के ओर हैंडलिंग प्लांट (Ore Handling Plant) ने वैगन अनलोडिंग का नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया है। 27 अगस्त 2024 को रिकॉर्ड 759 वैगनों की अनलोडिंग कर, 15 जुलाई 2024 को दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ दैनिक रिकॉर्ड 756 वैगन अनलोडिंग को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में हेरोइन का नशा, पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन संग सौदागर को दबोचा

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने ओर हैंडलिंग प्लांट (Ore Handling Plant), टी एंड डी और अन्य सभी संबद्ध विभागों की टीमों को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ऊर्जा स्थल पार्क, ओपन जिम में कर्मचारी बनाएंगे सेहत

उल्लेखनीय है कि ओएचपी ने वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून 2024 अवधि में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया था। ओर हैंडलिंग प्लांट द्वारा 5.78 मिलियन टन कुल मटेरियल हैंडलिंग दर्ज की गई जो कि स्थापना के बाद से किसी भी पहली तिमाही की अवधि के लिए सर्वश्रेष्ठ थी। ओएचपी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही की अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 5.54 मिलियन टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की मौत पर हंगामा, नहीं हो सका पोस्टमार्टम