पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव और पुलिस अधिकारी के घर पर सीबीआई का छापा

CBI raids the house of former CM Bhupesh Baghel, MLA Devendra Yadav and police officer
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई 3 पद्मनगर स्थित आवास, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास एवं सेक्टर 9 में सीबीआई।

विधायक देवेंद्र यादव करीब 6 माह तक जेल में रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। फिलहाल, वह बिहार दौरे पर हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईडी के बाद अब सीबीआई ने कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई शुरू की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव और एसपी अभिषेक पल्लव के आवास पर छापा मारा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई 3 पद्मनगर स्थित आवास, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बंगले पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। वही राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर पर भी सीबीआई की टीम दस्तक दे चुकी है। महादेव सट्टा मामले में भिलाई के 32 बांग्ला में रह एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर पर भी छानबीन की जा रही है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा होना शुरू हो गया है। पिछले दिनों ईडी की कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल के घर के बाहर काफी हंगामा हुआ था। वहीं, विधायक देवेंद्र यादव करीब 6 माह तक जेल में रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। फिलहाल, वह बिहार दौरे पर हैं।