- सी-विजिट एप पर पार्टियों, प्रत्याशियों आदि से संबंधित एक हजार सात सौ 87 शिकायतें मिली है। इसमें से एक हजार एक सौ 29 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है। प्रदेश के उत्तर से लेकर दक्षिण तक चुनाव मैदान में दम दिखा रही राजनैतिक दलों, क्षेत्रीय पार्टियों सहित उनके प्रत्याशियों से लेकर निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच जमकर वार और प्रतिवार देखने को मिल रहा है।
वाराणसी कैंट स्टेशन पर हो रहा काम, इन ट्रेनों का बदला रूट, हटिया-पुणे ट्रेन की सौगात
जबकि कुछ स्थानों पर प्रत्याशियों या राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तय नियमावली से इतर काम करने से लेकर प्रचार और प्रसार की पद्धति में अनेक खामियां, गलतियों की शिकायतों के साथ ही विभिन्न आरोप भी लगाए गए है। इसमें कई आवेदनों में जांच और पड़ताल की जा रही है।
Big Breaking News: बुधवार को SAIL अधिकारियों के खाते में सैलरी संग अधिकतम 7 लाख तक आ रही PRP
मिली जानकारी के अनुसार कइयों में कार्यवाही की संभावनाएं भी विशेषज्ञों द्वारा जताई जा रही है। जबकि कई शिकायतें निरस्त कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार सी-विजिट एप पर पार्टियों, प्रत्याशियों आदि से संबंधित एक हजार सात सौ 87 शिकायतें मिली है। इसमें से एक हजार एक सौ 29 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है।
विधायक देवेंद्र यादव का चुनाव चिह्न हाथ, खुर्सीपार, छावनी में मिल रहा जनता का भरपूर साथ
इसमें से छह सौ 23 शिकायतों को निरस्त भी किया जा चुका है। जबकि 35 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है। इसके इतर राजनैतिक पार्टियों के साथ ही विभिन्न दलों के प्रत्याशियों, निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा अपने निर्वाचन व चुनावी प्रक्रिया में प्रचार और प्रसार से संबंधित अनेक जिलों में चार हजार छह सौ 78 आवेदन मिले है।
मूल पेंशन, पारिवारिक पेंशन की मौजूदा दर 42% से बढ़कर 46%, पढ़िए पूरी ताजा खबर
आंकड़ों पर नजर डाले तो इसमें से कुल तीन हजार छह सौ छह एप्लीकेशंस को अप्रूव करने का परमिशन दिया जा चुका है। इसमें पांच सौ 73 एप्लीकेशंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जा चुकी है।
CG Elections 2023 Big News : स्क्रूटनी में 12 नामांकन निरस्त, कांग्रेस, भाजपा, आप का नाम