- सरगुजा संभाग के कोरिया जिले की बैकुंठपुर सीट से पार्टी ने सीटिंग विधायक अंबिका सिंहदेव पर विश्वास जताया है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में चार सीटिंग विधायकों की पुन: टिकट देने से वंचित कर दिया गया। जबकि महिलाएं प्रत्याशियों पर पार्टी ने अधिक विश्वास करते हुए उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस पार्टी ने नवरात्र के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 30 प्रत्याशियों के नाम थे। कांग्रेस ने इसके बाद 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस तरह पार्टी ने 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में कुल 83 उम्मीदवार तय कर दिए थे। जबकि शेष बची हुई सात सीट पर रविवार देर रात प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए है।
देखिए, किसे, कहां से मिला मौका
सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले कोरिया जिले की बैकुंठपुर सीट से पार्टी ने सीटिंग विधायक अंबिका सिंहदेव पर विश्वास जताते हुए पुन: प्रत्याशी बनाया है। रायपुर संभाग के महासमुंद जिले की सरायपाली सीट से विधायक किस्मत लाल नंदा का टिकट काटकर चातुरी नंदा को प्रत्याशी बनाया गया है।
जबकि महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर के स्थान पर कांग्रेस की वर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चन्द्राकर को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि पार्टी ने राजधानी की रायपुर उत्तर सीट से सीटिंग विधायक कुलदीप जुनेजा पर विश्वास जताते हुए उन्हें फिर मौका दिया है।
वहीं, रायपुर संभाग के धमतरी जिले स्थित सिहावा सीट से डॉ.लक्ष्मी ध्रुव का टिकट काट दिया गया है। सिहावा से पार्टी ने पूर्व विधायक अंबिका मरकाम को प्रत्याशी बनाया है। फिलहाल अंबिका मरकाम छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष है।
वे 2008 में विधायक रह चुकी है। जबकि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की कसडोल सीट से युवा विधायक शकुंतला साहू को इस बार मौका नहीं दिया गया है। शकुंतला के स्थान पर पार्टी ने संदीप साहू को प्रत्याशी बनाया है।
संदीप छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) है। साथ ही साहू समाज में युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। जबकि पार्टी ने धमतरी सीट से ओंकार साहू को प्रत्याशी बनाया है। यहां फिलहाल भाजपा की रजनी साहू एमएलए है, जिनपर बीजेपी ने पुन: विश्वास किया है।