- भोजपुरी गाना प्रस्तुत करके मनोज तिवारी ने भिलाई नगर से बीजेपी के उम्मीदवार और भाजपा के कद्दावर नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय के लिए वोट मांगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) शुक्रवार को मिनी इंडिया भिलाई पहुंचे। भाजपा प्रत्याशियों के लिए मनोज तिवारी ने वोट मांगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला।
मनोज तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में 75 पार सीटों का सपना देखने वाले CM भूपेश बघेल यहां पांच सौ आठ करोड़ रुपए पार कर दिए हैं।
स्टील सिटी भिलाई में दिल्ली के सांसद (MP) मनोज तिवारी ने जमकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। यहां मनोज तिवारी ने भाजपा उम्मीदवारों के फेवर में प्रचार और प्रसार किया। उन्होंने यहां के लोगों से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
सांसद मनोज तिवारी से कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ वासियों के विश्वास खो दिया है। भोजपुरी गाना प्रस्तुत करके मनोज तिवारी ने भिलाई नगर से बीजेपी के उम्मीदवार और भाजपा के कद्दावर नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय के लिए वोट मांगा।
केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि PM मोदी जो बोलते है वह करते है और जो नहीं बोलते भी करके दिखा देते है।
ये खबर भी पढ़ें : CG Elections: पांडेयजी ने खुर्सीपार में दिखाई ताकत, मनोज तिवारी का रोड शो 10 को
आगे मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा यहां छत्तीसगढ़ के वासियों को भय मुक्त वातावरण देंगे।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये सट्टा भी खेल रहे हैं, सनातन धर्म को नष्ट करने की योजना भी बना रहे हैं और यह लोग हमास का समर्थन भी कर रहे हैं।
मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनता अब यह सब नहीं चलने देगी । आज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मनोज तिवारी ने मीडिया से चर्चा की।
तिवारी ने कहा कि आपको तय करना है कि सट्टे वाली सरकार चाहिए या फिर विकास करने वाली सरकार। छत्तीसगढ़ में कितना बदलाव आया के सवाल पर मनोज तिवारी ने बताया कि कुछ बदलाव पॉजिटिव होते है। कुछ बदलाव विशुद्ध रूप नकारात्मकता से ओत-प्रोत होते है।
ये खबर भी पढ़ें : नौकरी के बाद भी भिलाई स्टील प्लांट का साथ, बुजुर्गों संग ईडी पीएंडए ने मनाई दीपावली
मनोज तिवारी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की सरकार सट्टा भी खेलवा रही है और सनातन धर्म को क्षति पहुचाने की योजना भी बना रही है और यहीं लोग हमास का सपोर्ट भी कर रहे है।