– हमर राज पार्टी की केन्द्रीय समिति द्वारा छत्तीसगढ़ में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निर्णय लेकर 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है।
– पार्टी ने अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आरक्षित 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है। सामान्य सीटों पर भी प्रत्याशी उतारा है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ ही क्षेत्रीय दलों द्वारा भी मैदान में ताल ठोका जा रहा है। प्रदेश में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC), भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP), बहुजन समाज पार्टी-बसपा (BSP) आदि के बाद ही अब ‘हमर राज पार्टी द्वारा अपनी पहली सूची जारी की गई है। इसमें पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के 19 नामों की घोषणा की गई है।
हमर राज पार्टी की केन्द्रीय समिति द्वारा छत्तीसगढ़ में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निर्णय लेकर 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है। पार्टी ने अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आरक्षित 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है। जबकि दो ऐसे स्थान पर पार्टी ने उम्मीदवार तय किए है जो अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए आरक्षित है। वहीं हमर राज पार्टी द्वारा सात सामान्य सीटों पर भी उम्मीदवार तय किए है।
– देखिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
– ST सीटें: पार्टी ने दस ST सीट पर प्रत्याशी उतारे है। इसमें प्रतापपुर सीट से गीता सोन्हा, सामरी से परस राम भगत, लुण्ड्रा से अनुक प्रताप सिंह टेकाम, रामपुर से कन्हैया आनंद कंवर, मोहला-मानपुर से युवराज नेताम, भानुप्रतापपुर से अकबर राम कोर्राम, कोंडागांव से पनकु राम नेताम, नारायणपुर से राम लाल उसेण्डी, बस्तर से लखेश्वर कश्यप और बीजापुर सीट से अशोक तलाण्डी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
– SC सीटें: पार्टी ने दो SC सीटों पर प्रत्याशी उतारे है। इसमें बिलासपुर जिले की मस्तूरी सीट से सुखराम खुंटे और महासमुंद जिले की सरायपाली सीट से बिरीतिया चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है।
– सामान्य सीट: हमर राज पार्टी ने सात सामान्य सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए है। इसमें खरसिया सीट से भवानी सिंह सिदार, बिल्हा से शिव नारायण ध्रुव, बसना से जगदीश सिदार, कसडोल से परमेश्वरी पैकरा, संजारी बालोद से विनोद कुमार नागवंशी, डोंगरगांव से छत्तर राम चंद्रवंशी (छत्रपाल) और खुज्जी से ललिता पैकरा को प्रत्याशी बनाया गया है।