Suchnaji

CG Election 2023: बुलेट पर बैलेट के जीत की कहानी, आजाद भारत में पहली बार 126 गावों में मतदान, मनी दीपावली

CG Election 2023: बुलेट पर बैलेट के जीत की कहानी, आजाद भारत में पहली बार 126 गावों में मतदान, मनी दीपावली
  • बस्तर के 126 गांव में आज़ादी के बाद पहली बार हुआ मतदान।
  • वोटिंग के लिए जाना पड़ता था 10 KM, वोटर्स दिखे उत्साहित।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। पहले चरण में प्रदेश के 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  Demonetization: राहुल गांधी बोले-नोटबंदी 99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपति मोदी ‘मित्रों’ को फायदा

इसमें अधिकांश सीटें धुर नक्सली प्रभावित मानी जाती है। इसे निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील और कुछ इलाकों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा था। यहां लाल आतंक का बोलबाला रहा है। लेकिन इस चुनाव में सौ से अधिक ऐसे गांव है, जहां आज़ादी के बाद पहली बार वोटिंग हुई हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Assembly Election 2023: पहले फेज में 71.11 वोटिंग, बढ़ सकता है आंकड़ा, देखिए बस्तर और दुर्ग संभाग  का ब्यौरा

निर्वाचन आयोग ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि वोटिंग के दरम्यान  बस्तर संभाग के एक सौ 26 गांवों के निवासियों ने बेहद खुशी जाहिर की है। असल में ये वो एक सौ 26 गांव है, जहां आजादी के बाद वहां पहली दफा पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें :  एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें: ATM Card, Debit Card Block kaise karen

बताया जाता है कि इससे पहले इन गांवों के लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए नदी, नाले, पहाड़ और जंगल पार करके आठ से 10 किलोमीटर (KM) का सफर तय करना पड़ता था। आयोग ने कहा कि इससे चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं के शामिल होने का उत्साह कहीं न कहीं फीका पड़ जाता था।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के ये दिग्गज डॉ.रमन सिंह, मो.अकबर और गिरीश देवांगन खुद के लिए नहीं डाल पाए एक भी वोट जानें बड़ी वजह

बस्तर संभाग के एक सौ 26 ग्राम के लोग अपने गांव में पहली बार मतदान केन्द्र बनाए जाने से काफी खुश और उत्साहित रहे।
दूसरी ओर जिम्मेदार अफसरों ने कहा कि इलाके के अंदरूनी क्षेत्रों में नए मतदान केन्द्रों की स्थापना से यह संकेत मिल रहे हैं कि पहले जिन इलाकों को नक्सलवादियों का किला माना जाता था अब वहां सुरक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार दर्ज हुआ हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: सिंटर प्लांट 3 के ठेका मजदूरों को अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिया दीपावली गिफ्ट

देखिए मतदान केन्द्रों की लिस्ट

अफसरों ने कहा कि एक सौ 26 नवीन पोलिंग बूथ बस्तर संभाग के सात जिलों में बनाए गए। इन इलाकों में देश की स्वतंत्रता के बाद पहली बार वोटिंग हुई। इसमें उत्तर बस्तर कांकेर जिले के कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 15, अंतागढ़ क्षेत्र में 12, भानुप्रतापुर में पांच शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में PM मोदी, कांग्रेस पर हमलावर, कहा जब-जब इनकी सरकार आई, आतंकवाद और नक्सलवाद लाई

दक्षिणी बस्तर के सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा में 20 शामिल है। बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 14, जगदलपुर विधानसभा में चार और बस्तर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Election 2023: उधर बस्तर और दुर्ग में आज वोटिंग, इधर दुर्ग संभाग पहुंची प्रियंका गांधी, जानें बड़ी वजह

कोंडागांव जिले के कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में 13 और केशकाल विधानसभा में 19 मतदान केन्द्र नए बनाए गए थे। नारायणपुर जिले के नारायणपुर विधानसभा में नौ केन्द्र शामिल हैं। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आठ और बीजापुर जिले के बीजापुर इलाके में 06 नए पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में PM मोदी, कांग्रेस पर हमलावर, कहा जब-जब इनकी सरकार आई, आतंकवाद और नक्सलवाद लाई

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117