- चारों विभूतियों की मूर्तियों की हाइट होगी 600-600 फीट।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में चार संतों और ऐसी हस्तियों की मूर्तियां लगाई जाएंगी] जिन्होंने मानवता और इंसानियत के लिए बहुत कुछ किया है। दरअसल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बड़ा चुनावी ऐलान किया है।
बिलासपुर संभाग के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा के चुनावी सभा में ऐसा ही कुछ ऐलान कर दिया। अमित जोगी ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो हम संतों, शहीदों सहित प्रदेश की चार महान विभूतियों की विशाल मूर्तियां लगाई जाएगी।
अमित ने घोषणा करते कहा कि हम बाबा गुरु घासीदास जी, भक्त माता कर्मा, शहीद वीर नारायण सिंह और कबीर जी की छह-छह सौ फीट ऊंची मूर्ति लगाएंगे। यह मूर्तियां गुजरात में स्थापित दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची होगी। चारों विभूतियों की मूर्तियों की हाइट दुनिया में सबसे ज्यादा होगी।
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा इलाके के रसौटा ग्राम में आम लोगों को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने यह बड़ा बयान दिया है। आगे अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा घोषणा पत्र को पूरा करने 10 रुपए के स्टॉम्प में शपथ पत्र क्यों नहीं दिया गया?
कांग्रेस और भाजपा पर सवाल उठाते हुए JCCJ प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि दोनों पार्टियों का एक ही काम है, बस जनता को छलना और ठगने का प्रमुख काम है। अमित जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी JCCJ द्वारा 100 रुपए के स्टॉम्प में लिखकर दिया है। अमित जोगी ने कहा कि ”जिंदगी चली जाएगी, मगर जुबान नहीं जाएगी”।
ये खबर भी पढ़ें : एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें: ATM Card, Debit Card Block kaise karen