Suchnaji

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास, कर्मा माता, शहीद वीर नारायण सिंह और कबीर की लगेगी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियां, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से इतनी होगी ऊंचाई

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास, कर्मा माता, शहीद वीर नारायण सिंह और कबीर की लगेगी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियां, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से इतनी होगी ऊंचाई
  • चारों विभूतियों की मूर्तियों की हाइट होगी 600-600 फीट।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में चार संतों और ऐसी हस्तियों की मूर्तियां लगाई जाएंगी] जिन्होंने मानवता और इंसानियत के लिए बहुत कुछ किया है। दरअसल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बड़ा चुनावी ऐलान किया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  Demonetization: राहुल गांधी बोले-नोटबंदी 99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपति मोदी ‘मित्रों’ को फायदा

बिलासपुर संभाग के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा के चुनावी सभा में ऐसा ही कुछ ऐलान कर दिया। अमित जोगी ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो हम संतों, शहीदों सहित प्रदेश की चार महान विभूतियों की विशाल मूर्तियां लगाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Assembly Election 2023: पहले फेज में 71.11 वोटिंग, बढ़ सकता है आंकड़ा, देखिए बस्तर और दुर्ग संभाग  का ब्यौरा

अमित ने घोषणा करते कहा कि हम बाबा गुरु घासीदास जी, भक्त माता कर्मा, शहीद वीर नारायण सिंह और कबीर जी की छह-छह सौ फीट ऊंची मूर्ति लगाएंगे। यह मूर्तियां गुजरात में स्थापित दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची होगी। चारों विभूतियों की मूर्तियों की हाइट दुनिया में सबसे ज्यादा होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL के दिव्यांग कर्मचारियों-अधिकारियों को अब मिलेगा 975 रुपए Additional Transport Allowance

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा इलाके के रसौटा ग्राम में आम लोगों को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने यह बड़ा बयान दिया है। आगे अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा घोषणा पत्र को पूरा करने 10 रुपए के स्टॉम्प में शपथ पत्र क्यों नहीं दिया गया?
कांग्रेस और भाजपा पर सवाल उठाते हुए JCCJ प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि दोनों पार्टियों का एक ही काम है, बस जनता को छलना और ठगने का प्रमुख काम है। अमित जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी JCCJ द्वारा 100 रुपए के स्टॉम्प में लिखकर दिया है। अमित जोगी ने कहा कि ”जिंदगी चली जाएगी, मगर जुबान नहीं जाएगी”

ये खबर भी पढ़ें :  एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें: ATM Card, Debit Card Block kaise karen

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117