CGPSC Result 2024: भिलाई स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर यशवंत देवांगन बने डिप्टी कलेक्टर

CGPSC Result 2024 Bhilai Steel Plant Diploma Engineer Yashwant Dewangan becomes Deputy Collector

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर यशवंत कुमार देवांगन अब डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं। सीजीपीएससी में 769 अंक हासिल किए हैं। इंटरव्यू के टॉपर को 75 नंबर और यशवंत को 70 नंबर मिले हैं।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने गुरुवार रात को परीक्षा-2024 के परिणाम जारी किए। बीएसपी के ईआरएस में कार्यरत यशवंत ने तीसरी रैंक हासिल की है। बतौर इंजीनियरिंग एसोसिएट पद पर कार्यरत हैं।

कोरबा के रहने वाले यशवंत कुमार देवांगन का रिजल्ट आते ही बीएसपी कार्मिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कोरबा से ही पॉलिटेक्निक करने के बाद 2013 में बीएसपी से जुड़े। डिप्लोमा एसोसिएशन के जेडआर भी रहे हैं। 2019 से पीएसई की तैयारियां शुरू की किया था। इन्हें एक बेटा भी है। बेटे को भिलाई डीपीएस में पढ़ा रहे हैं। भिलाई टाउनशिप के मरौदा सेक्टर में रहते हैं।

इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप में कार्यरत यशवंत कुमार देवांगन के डिप्टी कलेक्टर बनने पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने यशवंत को उनकी बड़ी सफलता के लिए बधाई दी।

साथ ही उन्होंने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स में असीम संभावनाएं हैं। एसोसिएशन हमेशा डिप्लोमा इंजीनियर्स के उज्ज्वल भविष्य के लिए सार्थक पहल करता रहेगा जिससे हमारे इस प्रतिभावान समूह के लोग उन्नति के पथ पर अग्रसर होकर प्लाट एवं देशहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे।

महासचिव डेब मोहम्मद रफी ने कहा-सीजीपीएससी में तृतीय स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल करने पर यशवंत देवांगन को हार्दिक बधाई। हमारे अनेक डिप्लोमा इंजीनियर संयंत्र में अपना योगदान देने के साथ साथ राज्य सेवा परीक्षाओं की तैयारी में निरंतर प्रयासरत हैं, एसोसिएशन सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स के इस कठिन परिश्रम को नमन करता है और हमेशा उनके साथ है।