CGPSC की फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को, यहां करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

CGPSC's entrance exam for free coaching on April 9, do it online

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। वंचित पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को निःशुल्क सीजीपीएससी (CGPSC) की कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को है। एलईएडी-36 (चतुर्थ वर्ष में) के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप से पिछड़े 70 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना संजोने वाले को बिना किसी फीस के छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा की तैयारी करने में सहयोग करने के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है।

किसी भी वंचित पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए मुख्य चुनौती सामाजिक पूंजी का अभाव होना ही माना गया है। जिस वजह बहुत से मेधावी और प्रतिभावान छात्र आर्थिक सहयोग के बावजूद अपने आस पास सही मार्गदर्शन एवं प्रेरणा में कमी तथा व्यक्तिगत चुनौतियों को पहचान कर उन पर कार्य न कर सकने के कारण छत्तीसगढ़ पीएससी जैसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में पीछे रह जाते है।

एलईएडी-36 कार्यक्रम का मूल उद्देश कोचिंग के साथ-साथ परीक्षा की वर्तमान मांगों के अनुरूप छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर मार्गदर्शन और सलाह आधारित तैयारी करवा कर सक्षम बनाना है। लाइब्ररी एवं रीडिंग रूम इन सब कार्यों के अतिरिक्त अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की भी व्यवस्था कैंपस में की गयी है।

यह युवाओं के द्वारा ही रायपुर में वर्ष 2020 से शुरू किया गया एक गैर-लाभकारी सामाजिक संस्थान है। यह वर्ष 2012 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.netritvasadhana.org पर करना होगा।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि शुक्रवार 07 अप्रैल 2023 रात 11.59 बजे तक है। प्रवेश पत्र डाउनलोड 8 अप्रैल से कर सकते है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 9 अप्रैल 2023 दिन रविवार सुबह 10 से 12 बजे तक है।