जॉर्डन में चैंपियनशिप: बीएसपी के डीजीएम राजेंद्र प्रसाद करेंगे मुक्केबाजी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का चयन

Championship in Jordan: BSP DGM Rajendra Prasad will select players for boxing competition
राजेंद्र प्रसाद भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग में बतौर उप महाप्रबंधक (क्रीडा-शिक्षा) के रूप में कार्यरत है।
  • अम्मान, जॉर्डन में एशियाई अंडर-17 व अंडर -15 बालक और बालिका चैम्पियनशिप होगी। टीम का चयन इस ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) 30 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक एसएआई एनबीए रोहतक, हरियाणा में अंडर-17 व अंडर -15 बालक और बालिकाओं के लिए चयन ट्रायल आयोजित कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: आईटीआई के मुख्य प्रबंधक और बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों को 4 साल तक की सजा

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIl – Bhilai STeel Plant) के उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा-शिक्षा) राजेंद्र प्रसाद, पूर्व ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त मुक्केबाज को भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा अंडर-17 व अंडर -15 के लिए टीम के चयन करने हेतु रोहतक, हरियाणा आमंत्रित किया गया है। राजेंद्र प्रसाद, 30 मार्च 2025 को टीम के चयन हेतु एनबीए रोहतक, हरियाणा रवाना होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय माउंटेन साईकिलिंग चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ की साईकिलिंग टीम रवाना, बीएसपी ईडी, सेफी चेयरमैन ने बढ़ाया हौसला

उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल 2025 से 01 मई 2025 तक अम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली एशियाई अंडर-17 व अंडर -15 बालक और बालिका चैम्पियनशिप के लिए टीम का चयन इस ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर

राजेन्द्र प्रसाद (ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी) बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चयन समिति सदस्य भी हैं। इस चयन प्रक्रिया में ओलम्पियन को बतौर चयन समिति के सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह चयन स्पर्धा एनबीए रोहतक (हरियाणा) में 30 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात

विदित हो कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एक नियम बनाया गया है कि भारतीय टीम विदेश दौरे से पहले चयन प्रकिया में ओलम्पियन खिलाड़ी को अनिवार्य रूप में सम्मिलित किया जाना सुनिश्चित किया जाना है, उनके बिना हस्ताक्षर के भारतीय खिलाड़ियों का जाना संभव नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: CBI NEWS: रिश्वतबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के ओलम्पियन मुक्केबाज एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता राजेंद्र प्रसाद को यह मौका भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा प्रदान किया गया है। राजेंद्र प्रसाद भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग में बतौर उप महाप्रबंधक (क्रीडा-शिक्षा) के रूप में कार्यरत है।

ये खबर भी पढ़ें: CBI ने PF क्लक को गिरफ्तार किया, क्षेत्रीय आयुक्त CMPF पर भी आरोप, SECL का मामला, 5 लाख मांगा था रिश्वत