Suchnaji

Chhattisgarh Sarkari Job: राज्य में बांधों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए 50 नए पद सृजित

Chhattisgarh Sarkari Job: राज्य में बांधों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए 50 नए पद सृजित
  • जल संसाधन विभाग में 50 नए पदों के सृजन को मिली अनुशंसा। राज्य बांध सुरक्षा संगठन हेतु सृजित किये गये हैं पद।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। Chhattisgarh Sarkari Job: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 50 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सरकारी नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। जल संसाधन विभाग अंतर्गत ‘राज्य बांध सुरक्षा संगठन’ हेतु 50 पदों के सृजन की अनुशंसा की गई है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फार्म भरने की तारीख 27 अगस्त तक बढ़ी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इनमें मुख्य अभियंता के एक पद के साथ अधीक्षण अभियंता( नागरिक) और अधीक्षण अभियंता( विद्युत/ यांत्रिक) (Superintendent Engineer) के एक  एक पद शामिल हैं। ‘राज्य बांध सुरक्षा संगठन बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 (State Dam Safety Organization Dam Safety Act 2021) अंतर्गत बांध संबंधी आपदाओं के रोकथाम, बांधों की निगरानी, बांधों के निरीक्षण के साथ इनके संचालन व रखरखाव के लिए बनाये गये ‘राज्य बांध सुरक्षा’ संगठन हेतु इन पदों को सृजित किया गया है। इस संबंध में पद सृजन समिति की बैठक 3 अगस्त को आयोजित हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant ने Adani के ACC और बिड़ला ग्रुप के अल्ट्राटेक सीमेंट से किया MOU साइन, जानिए वजह

अन्य सृजित पदों में कार्यपालन अभियंता( नागरिक) (Executive Engineer) के 3, कार्यपालिक अभियंता (Executive Engineer) (विद्युत/ यांत्रिक) के 2, भूविज्ञानी (Geologist) ( प्रतिनियुक्ति से) के 1, सहायक अभियंता (Assistant Engineer) ( नागरिक) के 6, सहायक अभियंता (Assistant Engineer)( विद्युत / यांत्रिक) के 3, निज सहायक (Personal Assistant) के एक, सहायक मानचित्रकार (नागरिक) के 6, सहायक मानचित्रकार (विद्युत/यांत्रिक) के 2, सहायक वर्ग 3 के 8, वाहन चालक के 8, भृत्य के 6 और फर्राश के एक पद शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC Nagarnar Steel Plant भारतीय इस्पात उत्पादकों की लीग में शामिल, HR कॉइल का प्रोडक्शन शुरू, बस्तर में रचा इतिहास