CM भूपेश बघेल ने कुम्हारी को दी 55 करोड़ 33 लाख की सौगात, किसानों ने धान और लड्‌डू से तौला

  • जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने कुम्हारी वासियों को दी विकास कार्यों की सौगात।

सूचनाजी न्यूज, कुम्हारी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने अपने 63वें जन्मदिन पर कुम्हारी में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन (Inauguration and Bhoomi Pujan) कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को 55 करोड़ 33 लाख 56 हजार के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 7 करोड़ 95 लाख 43 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 47 करोड़ 38 लाख 13 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant के खिलाड़ियों और कोच का DIC ने बढ़ाया हौसला, मिला पुरस्कार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु 4 करोड़ 73 लाख 93 हजार रुपए एवं दुर्ग के कृषि उपज मंडी समिति अंतर्गत 3 निर्माण कार्यों हेतु 3 करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

ये खबर भी पढ़ें : NLCIL ने परवनार नदी का मार्ग स्थायी रूप से बदला, बाढ़ से मिलेगी निजात

इसी प्रकार भूमिपूजन अंर्तगत उन्होंने विकासखंड पाटन की भिलाई डिस्ट्रीब्यूट्री एवं इसके 5 नग माइनर नहरों के जीर्णेद्धार एवं लाइनिंग कार्य हेतु 13 करोड़ 61 लाख 36 हजार, कुम्हारी बड़ा तालाब (वार्ड क्रमांक 13) से कुम्हारी शमशान घाट तक 1.5 किमी क्षेत्र में मार्ग एवं पुलिया निर्माण हेतु 3 करोड़ 49 लाख 15 हजार रुपए, नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु 4 करोड़ 1 लाख 85 हजार रुपए एवं कृषि उपज मंडी समिति, दुर्ग के अंतर्गत 16 निर्माण कार्यों हेतु 26 करोड़ 25 लाख 77 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India News: राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की फ्री आवासीय कोचिंग कराएगा SECL

कार्यक्रम में नागरिकों ने उनके जन्मदिवस पर मंच में लड्डुओं और किसानों ने धान से तौला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पाटन क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों (Freedom Fighter) की धरती को प्रणाम करते हुए सभी नागरिकों को जन्मदिवस की आशीष देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि पाटन क्षेत्र में राजनीतिक जागरूकता शुरू से रही है।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, बारी-बारी से सभी सम्मानित

पाटन क्षेत्र (Patan Area) के सियान लोगों के आशीर्वाद से आज प्रदेश की सेवा करने का अवसर मिला है। छत्तीसगढ़ प्रदेश (Chhattisgarh State) किसानों का प्रदेश है। सरकार ने किसानों के आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। विगत पौने पांच साल में 1 लाख 70 करोड़ की राशि विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में डाले गए हैं। सरकार कोरोना काल के विषम परिस्थिति में भी लोगों के साथ खड़ी थी, हम सेवाभाव से आगे बढ़े हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मी के बेटे यश योगी ने सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीतकर भिलाई का नाम किया रौशन

हर व्यक्ति हर परिवार को ध्यान में रख कर योजना बनाये हैं। इन योजनाओं के सुचारू संचालन से हितग्राही लाभान्वित (Beneficiary) हो रहे है। उन्होंने कहा कि आज कृषि में पैदावारी बढ़ने के साथ लाभकारी व्यवसाय बन गई है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Dalli Rajhara-Rawghat Project: ताड़ोकी स्टेशन तक 24 को दौड़ेगी CRS Special ट्रेन

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) ने कहा कि जो काम मुख्यमंत्री के रूप भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने किया है, वैसा कार्य कोई दूसरा नहीं कर सकता। उनके कार्यों के आधार पर यहां के लोगों ने भूपेश है तो भरोसा है का नारा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मी के बेटे यश योगी ने सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीतकर भिलाई का नाम किया रौशन

मंत्री श्री साहू ने नरवा, गरूवा, घुरूवा बारी योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं को विस्तार पूर्वक रेखांकित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।