Bhilai Township: पानी चालू कराने का श्रेय लेने वाले क्या अब पानी बंद कराने की लेंगे जिम्मेदारी…

  • सीटू का कहना है कि पहली बार लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पानी दिलाने का श्रेय सांसद महोदय को दिया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में पानी पर सियासत तेज हो गई है। गर्मी के मौसम में दो टाइम पानी देने का सभी ने स्वागत किया था। हर साल गर्मियों में कूलर में पानी भरने, बगीचे में पौधों को पानी डालने से एवं अन्य कामों के लिए पानी की किल्लत हो जाती है। इसीलिए दोनों टाइम पानी देने की मांग की जाती है। बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) द्वारा पानी दिए जाने के बाद अक्सर संयंत्र में कार्यरत यूनियने दो टाइम पानी दिलाने का श्रेय लेने की कोशिश करते है।

ये खबर भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश में इरान के राष्ट्रपति का निधन, भारत में राजकीय शोक, आधा झुकेगा झंडा, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक

सीटू का कहना है कि पहली बार लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पानी दिलाने का श्रेय सांसद महोदय को दिया गया। अर्थात राजनीति नीतियों से शुरू होकर दो टाइम पानी तक पहुंच गया जिस पर अंतत: आज रोक लग गई।

ये खबर भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश में इरान के राष्ट्रपति का निधन, भारत में राजकीय शोक, आधा झुकेगा झंडा, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक

इस हरकत के लिए प्रबंधन को देना होगा जवाब

सीटू के सहायक महासचिव टी जोगा राव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से ठीक एक दिन पहले दो वक्त पानी देने के संदर्भ में पड़ताल करने पर पता चला कि 6 मई को इस्पात भवन से दोपहर लगभग 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच नगर सेवाए विभाग को यह निर्देश आया कि “किसी भी तरह से आज शाम को टाउनशिप में पानी देना है।”

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Live: लद्दाख में भारी वोटिंग, महाराष्ट्र फिर पिछड़ा

नगर सेवाएं विभाग इस परिस्थिति के लिए तैयार नहीं था। किंतु जैसे भी हो ऊपर के आदेश का पालन करना था। चूंकी पानी देने के लिए सेक्टर में बने ओवरहेड टैंक को भरा जाना होता है। अचानक से आए परिस्थितियों में आधे अधूरे तरीके से भरे हुए ओवरहेड टैंको से पानी की सप्लाई किया गया, जिसके कारण किसी सेक्टर में 7 मिनट पानी आया तो किसी सेक्टर में 12 से 15 मिनट तक पानी आया।

ये खबर भी पढ़ें : CG News: कवर्धा सड़क हादसा में 14 महिलाओं संग 15 मजदूरों की गई जान

कुछ सेक्टर में तो 9 मई के बाद से ही पानी आना बंद हो गया। इस सबके बीच महत्वपूर्ण बात यह है कि आचार संहिता के बीच आनन-फानन तरीके से पानी छोड़ने के लिए कहा जाना, कहीं ना कहीं पूरा मामला ही राजनीति से प्रेरित नजर आता है। यह आचार संहिता का उल्लंघन भी है। इसके लिए प्रबंधन को जवाब देना होगा?

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: रायपुर पहुंचने से पहले ट्रेन का बड़ा एक्सीडेंट, सभी घायल हॉस्पिटल शिफ्ट, परिजनों को मिला मुआवजा, जांच का आदेश

अब किसके सिर फोड़ेंगे पानी बंद होने का ठीकरा

सीटू महासचिव जेपी त्रिवेदी का कहना है कि दोनों टाइम पानी दिए जाने को लेकर दो ट्रेड यूनियनों ने बयान जारी कर कहा कि सांसद महोदय ने लोगों की परेशानी को देखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के डायरेक्टर इंचार्ज से इस संदर्भ में बातचीत किया है। इसके बाद पानी छोड़ा जा रहा है। इसीलिए इसका श्रेय सांसद महोदय को जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन के लिए EPFO के खिलाफ उच्च न्यायालयों में कई याचिकाएं दायर

इस बयान से उन्होंने संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज (Director In-charge) को भी राजनीति में घसीट दिया, जिसका प्रबंधन ने खंडन भी नहीं किया। अब 15 दिन बाद वास्तविक परिस्थितियों का हवाला देते हुए प्रबंधन द्वारा आज 21मई से शाम का पानी बंद कर दिया जा रहा है तो क्या इसकी जवाबदारी सांसद महोदय लेंगे या चुनाव खत्म हो जाने के बाद इसका ठीकरा किसी और के सर फोड़ देंगे इसका जवाब दें।

ये खबर भी पढ़ें : Stocks Market Updates: Top Gainers की लिस्ट में Power Grid Corp, Tata Motors, ONGC, Top Losers रहे JSW Steel, Maruti Suzuki, UltraTech

6 से 7 दिन का पानी था जलाशय में

सीटू की टीम ने पता किया कि जल प्रबंधन विभाग डब्ल्यूएमडी (Water Management Department WMD) दोनों टाइम पानी देने के पक्ष में नहीं था, क्योंकि जलाशय में लगातार पानी का स्तर घट रहा था। 6 से 7 दिन का ही पानी बचा हुआ था। इसके बारे में उच्च प्रबंधन को स्पष्ट रूप से बात भी किया था, किंतु ऊपर से आए निर्देशों के सामने सभी लाचार थे। इसीलिए चुनाव से एक दिन पहले पानी छोड़ने को मजबूर हुए।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: EPS 95 Higher Pension का पैसा ईपीएफओ कर रहा वापस, बीएसपी का आया जवाब

पानी पिलाने का नहीं करना चाहिए था प्रचार

सीटू का कहना है कि सभी धर्म में पानी पिलाने को पुण्य का कार्य माना गया है। इसीलिए इस कार्य को करते समय प्रचार नहीं किया जाता है। किंतु भिलाई टाउनशिप में दो वक्त पानी देने को लेकर राजनीति करने की कोशिश हुई है उससे बचना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: ईपीएस 95 हायर पेंशन पर EPFO का नया दांव