Coal India रहा टॉप लूजर, SAIL का भाव गिरा, एथर एनर्जी आईपीओ 0.28 गुना सब्सक्राइब, 30 अप्रैल तक मौका

Coal India among top losers, SAIL price falls, Ather Energy IPO subscribed 0.28 times, opportunity till April 30
एयर इंडिया 15 जून से दिल्ली और टोक्यो हनेडा के बीच दैनिक उड़ानें संचालित करेगी, जो वर्तमान 4 साप्ताहिक उड़ानों से बढ़कर होगी।
  • अंबुजा सीमेंट का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ साल-दर-साल 9% गिरकर 956 करोड़ रुपये रह गया।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में उथल-पुथल बनी हुई। कोल इंडिया टॉप लूजर में नजर आया। Coal India Ltd का शेयर भाव 2.05% लुढ़कने की वजह से टॉप लूजर में शामिल कर दिया गया। एक शेयर का भाव 388.95 रुपए रहा। सोमवार को −8.15 (2.05%) रुपए की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, Steel Authority of India Ltd का शेयर भाव −1.55 (1.33%) गिरा। एक शेयर का भाव 115.30 रुपए रहा। अब मंगलवार को बाजार खुलने पर इन कंपनियों के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा बयान, स्टील कारोबारी की मौत से बड़ा झटका

आईटी स्टॉक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक में सबसे अधिक तेजी आई। फार्मा स्टॉक और मेटल स्टॉक में सबसे अधिक गिरावट थी। वैश्विक बाजार: अमेरिकी बाजार स्थिर रहे। अधिकांश यूरोपीय और एशियाई बाजार चढ़े रहे। एथर एनर्जी आईपीओ को 0.28 गुना सब्सक्राइब किया गया है। खुदरा सदस्यता: 1.12 गुना है। 30 अप्रैल तक खुला रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार

एयर इंडिया 15 जून से दिल्ली और टोक्यो हनेडा के बीच दैनिक उड़ानें संचालित करेगी, जो वर्तमान 4 साप्ताहिक उड़ानों से बढ़कर होगी। यह एयर निप्पॉन एयरवेज (जापान-आधारित) के साथ कोडशेयर साझेदारी के माध्यम से 6 प्रमुख जापानी शहरों तक पहुंच भी प्रदान करता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: सभी प्लांट के सेफ्टी & फायर सर्विस प्रमुखों का भिलाई स्टील प्लांट में जमावड़ा, पढ़ें डिटेल

स्टॉक अपडेट को भी पढ़िए

बजाज फाइनेंस: जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ साल-दर-साल 17% बढ़कर 4,479 करोड़ रुपये हो गया। विशेष लाभांश: 9 मई को रिकॉर्ड तिथि के साथ 12 रुपये प्रति शेयर। अंतिम लाभांश: 30 मई को रिकॉर्ड तिथि के साथ 44 रुपये प्रति शेयर। बोर्ड ने 1:2 स्टॉक विभाजन की भी घोषणा की है। इसके बाद प्रत्येक 1 शेयर के बदले 4 शेयर का बोनस इश्यू दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मिली नई सौगात, डीआइसी ने काटा फीता

ट्रेंट: जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ साल-दर-साल 55% गिरकर 318 करोड़ रुपये रह गया। लाभांश की घोषणा: 12 जून को रिकॉर्ड तिथि के साथ 5 रुपये प्रति शेयर।

ये खबर भी पढ़ें: संविधान बचाओ रैली-सम्मेलन: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे भिलाई बौद्ध विहार, लिया तैयारियों का जायजा

आरईसी: बॉन्ड इश्यू के ज़रिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें 6.87% की कूपन दर पर 5-वर्षीय बॉन्ड के ज़रिए 3,000 करोड़ रुपये और 6.86% की कूपन दर पर 10-वर्षीय बॉन्ड के ज़रिए 2,000 करोड़ रुपये शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG Big News: सीएमएआई के साथ एमओयू साइन, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़

अंबुजा सीमेंट: जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ साल-दर-साल 9% गिरकर 956 करोड़ रुपये रह गया। लाभांश की घोषणा: 13 जून को रिकॉर्ड तिथि के साथ 2 रुपये प्रति शेयर।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम-हायर पेंशन चाहिए तो भेजिए EPFO, श्रम मंत्री, PMO को लेटर, ये है फॉर्मेट

बीपीसीएल: जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ साल-दर-साल 8% गिरकर 4,391 करोड़ रुपये रह गया। लाभांश की घोषणा: 5 रुपये प्रति शेयर।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम

वन97 (पेटीएम): कंपनी की सहायक कंपनी ‘फर्स्ट गेम्स’ को नई दिल्ली के अधिकारियों से जनवरी 2018 से मार्च 2023 तक के लिए 5,712 करोड़ रुपये का जीएसटी मांग आदेश मिला है। कंपनी इस आदेश की वैधता को चुनौती देगी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान

Top Gainers

Bharat Electronics Rs 317.10 ▲ 3.95%
Trent Rs 5,391.50 ▲ 3.49%
Tech Mahindra Rs 1,495.30 ▲ 2.31%
Reliance Rs 1,399.70 ▲ 2.26%
Eternal (Zomato) Rs 231.11 ▲ 1.72%

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार

Top Losers

Coal India Rs 389.10 ▼ 2.03%
UltraTech Rs 11,869.00 ▼ 2.02%
ONGC Rs 245.68 ▼ 1.96%
Sun Pharma Rs 1,805.50 ▼ 1.96%
Dr Reddy’s Rs 1,176.00 ▼ 1.89%