Coal India: 9 जुलाई को राष्ट्रीय हड़ताल, SECL की केंद्रीय यूनियन ने प्रबंधन को थमाया नोटिस

Coal India: National strike on 9th July, SECL's central union gives notice to management
हड़ताल नोटिस पर अजय विश्वकर्मा महासचिव-एटक, गोपाल नारायण सिंह-अध्यक्ष इंटक, वीएम मनोहर महासचिव-सीटू ने साइन किया।
  • एसईसीएल के अंतर्गत कार्यरत समस्त खदानों, क्षेत्रों तथा स्थापना विभाग (Establishment) के सभी कर्मचारी एवं ठेका कर्मचारी 9 जुलाई 2025 को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।

सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। केंद्री सरकार की नीतियों के खिलाफ 20 मई को होने वाली हड़ताल अब 9 जुलाई को है। कोल इंडिया में भी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) (South Eastern Coalfields Limited (SECL)) के केंद्रीय श्रमिक संगठन एचएमएस, एटक, इंटक, सीटू के पदाधिकारियों ने प्रबंधन को हड़ताल की नोटिस दे दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: सीएम साय बोले-छत्तीसगढ़ में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा पर्यटन और शोध का बड़ा केन्द्र

अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निदेशक एसईसीएल (SECL) को दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि 9 जुलाई 2025 को एक दिवसीय कोयला श्रमिकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। हड़ताल नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है कि 18 मार्च 2025 नई दिल्ली एवं 5 मई 2025 रांची (झारखंड) में चारों केन्दीय श्रमिक संगठनों (एचएमएस, एटक, इंटक, सीटू) कन्वेंशन हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोल इंडिया/सिंगरैनी कॉलरीज कंपनी लिमिटेड एवं सभी अनुसंगी कंपनियों में कार्यरत सभी विभागों, प्रतिष्ठानों, खदानों, संस्थापनों के कर्मचारियों (Non Exizutive) केन्द्र सरकार के मजदूरी विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई 2025 को एक दिवसीय हड़ताल की सूचना दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: तिरंगा थामे सड़क पर निकल पड़े सीएम साय संग मंत्री-विधायक, सांसद

9 मई 2025 एवं 15 मई 2025 को संयुक्त केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की दिल्ली में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए देश के वर्तमान परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार करने के बाद देश के जिम्मेदार और देशभक्त नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हुए संयुक्त मंच ने देशव्यापी आम हड़ताल की तिथि को 20 मई 2025 से बढ़ाकर 9 जुलाई 2025 करने का निर्णय लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात देने वाले डॉ. अजय कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का संभाला पदभार

एसईसीएल के अंतर्गत कार्यरत समस्त खदानों, क्षेत्रों तथा स्थापना विभाग (Establishment) के सभी कर्मचारी एवं ठेका कर्मचारी 9 जुलाई 2025 को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल नोटिस पर साइन करने वालों में अजय विश्वकर्मा महासचिव (एसकेएमएस) एटक, गोपाल नारायण सिंह अध्यक्ष इंटक, वीएम मनोहर महासचिव-सीटू शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सेक्टर 9 हॉस्पिटल: बर्न वार्ड देशभर में कमा रहा नाम, कराह रहा यूरोलॉजी-नेफ्रोलॉजी विभाग, ईडी मेडिकल को CITU ने थमाया 29 सुझाव