- वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागी टीमों के सदस्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के मुख्य महाप्रबंधक (यंत्रिकी) और मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) टीम के सदस्यों के बीच हास्पिटल सेक्टर में शाम 6:30 बजे से रात 10:30 बजे तक एक मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Crude Steel Production: चीन, भारत और जापान का ग्राफ गिरा, पाकिस्तान दूर तक नहीं
कुल 8 टीमें बनाई गईं और 8 मैच खेले गए। इस आयोजन में लगभग 100 अधिकारियों ने भाग लिया। वॉलीबॉल मैच में जगेंद्र कुमार के नेतृत्व वाली सिंटर संयंत्र-2 टीम विजेता रही और एके बेडेकर के नेतृत्व वाली सिंटर संयंत्र-3 टीम उपविजेता रही।
ये खबर भी पढ़ें: Crude Steel Production: चीन, भारत और जापान का ग्राफ गिरा, पाकिस्तान दूर तक नहीं
वॉलीबॉल मैच का यह आयोजन, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) बीके बेहरा और मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर संयंत्र) अनूप कुमार दत्ता की उपस्थिति में किया गया। मैच का आयोजन महाप्रबंधक (एसपी-3) एके बेडेकर एवं एम यू राव के सक्रिय नेतृत्व में किया गया।
वॉलीबॉल मैच (Volleyball Match) का आयोजन, टीम निर्माण अभ्यास के रूप में किया गया था, ताकि सभी समूहों के आपसी संवाद को बढ़ावा दिया जा सके। मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) और मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर संयंत्र) के उर्जावान नेतृत्व में की गई इस विशेष पहल से टीम सदस्य अत्यधिक उत्साहित और रोमांचित अनुभव कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागी टीमों के सदस्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट