Suchnaji

CBI से शिकायत SAIL में 15 से 20 लाख में बिका CGM से ED बनाने का पद…! शिकायतकर्ता वकील पर भी गंभीर आरोप, पढ़िए पूरी खबर

CBI से शिकायत SAIL में 15 से 20 लाख में बिका CGM से ED बनाने का पद…! शिकायतकर्ता वकील पर भी गंभीर आरोप, पढ़िए पूरी खबर
  • खुद पर लगे आरोपों पर शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने Suchnaji.com को दिया जवाब।
  • बोकारो स्टील प्लांट के सीजीएम का शिकायती पत्र में नाम।
  • सीबीआई को बताए गए नाम में बीएसपी, इस्को बर्नपुर और सेल कारपोरेट आफिस के ईडी का नाम।
  • पत्र को सेल के कार्मिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीबीआई, ईडी, कांग्रेस, राहुल गांधी को ट्वीट कर रहे हैं।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के 20 सीजीएम को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी बनाया गया है। अभी किसी ने चार्ज संभाला भी नहीं था कि बड़ा बवाल हो गया। सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक अधिवक्ता ने ईडी पद की बिक्री का गंभीर आरोप लगा दिया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  वंदेभारत एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में हड़कंच, बीच रास्ते में रोकी गई ट्रेन

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

बकायदा सीबीआई को पत्र तक लिख दिया है। अब इसी पत्र को सेल के कार्मिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीबीआई, ईडी को ट्वीट कर रहे हैं। शिकायती पत्र में कितनी सच्चाई है, इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता है। वहीं, सेल कारपोरेट आफिस की तरफ से इस विषय पर समाचार लिखे जाने तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। सेल के अधिकारियों का कहना है कि कोई भी बकवास बातें और गलत आरोप लगाता है तो उसका जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL BSP के नए ED P&A की ये बातें आप नहीं जानते होंगे, पढ़िए खबर

पढ़िए, सीबीआई को लिखी चिट्‌ठी में क्या लिखा है…

शिकायतकर्ता अधिवक्ता बच्चा बाबू मिस्त्री ने सीबीआई को लिखे पत्र में लिखा है कि सेल कारपोरेट ऑफिस दिल्ली द्वारा 13.7.2023 एवं 14.7.2023 को CGM से ED के इंटरव्यू के बाद चयन में भारी रूप से पैसे का लेन देन किया गया है। आरोप में यह भी कहा गया है कि SAIL कारपोरेट आफिस को ED पद के लिए 76 लोगों का आवेदन मिला। 13.7.23 एवं 14.723 को इंटरव्यू लिया गया। इसमें एक पद के लिए 15 से 20 लाख का लेन देन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  UPSC Exam की तैयारी करने वालों को IAS, IPS टॉपर्स दे गए खास टिप्स, पढ़िए खबर

यह भी आरोप लगाया गया है कि पैसे का लेनदेन द्वारिका एवं दिल्ली के होटलों में किया गया। शिकायती पत्र में बोकारो के सीजीएम का नाम लिया गया है, जो अब ईडी बन चुके हैं। इसमें ईडी माइंस बीएसपी बीके गिरी, ईडी कारपोरेट आफिस बीएस पोपली, ईडी ऑपरेशन इस्को बर्नपुर एमआर गुप्ता के नाम का जिक्र है। इसके अलावा मंत्रालय के किसी जिम्मेदार का फोन नंबर 981153…. का भी उल्लेख किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Biology Olympiad 2023: DGM के बेटे रोहित ने UAE में जीता गोल्ड, SAIL BSP और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन

अब पढ़िए-खुद पर लगे गंभीर आरोपों पर Suchnaji.com से क्या बोले वकील साहब

प्रश्न: देश के नामचीन इस्पात उत्पादक कंपनी सेल पर आरोप का आधार क्या है?
उत्तर: बगैर सबूत मैंने सीबीआई को चिट्‌ठी नहीं लिखी है। अधिकारियों का ग्रेड खराब कर दिया जाता है। चेहेतों को पद बेच दिया जाता है। पैसे का लेन-देन खुलेआम होता है। मेरे पास, वीडियो, रिकॉर्डिंग, फोटो है। कोर्ट में जरूरत पड़ी तो इसे पेश करूंगा।

प्रश्न: आप के पास इतना सबूत है तो पुलिस को क्यों नहीं मौके पर बुलाए?
उत्तर: दिल्ली के एक होटल में लेनदेन 13 जुलाई को हुआ है। इस्पात मंत्रालय के लोग भी इसमें शामिल हैं। सीबीआई को फोन नंबर तक दिया हूं। मामले की जांच होते ही सच सबके सामने आ जाएगा।
प्रश्न: आपसे सेल का क्या लेना-देना है, आरोप है कि आप दबाव बनाने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाते हैं?

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant के देबब्रत दत्ता, एके बेहुरिया को DIC अतनु भौमिक ने थमाया प्रमोशन ऑर्डर, BSL के आलोक वर्मा होंगे RSP के ED माइंस

उत्तर: मैं भी सेल परिवार से हूं। मेरे पिता सेल में कार्यरत थे। मैं आज भी सेल बोकारो के मकान में रहता हूं। मेरे पास सेल का शेयर है। स्टील कंज्यूमर काउंसिल का सदस्य हूं। मेरी आंखों के सामने लेनदेन हुआ है। ऑनलाइन पेमेंट किया गया। जांच होगी तो सारे साक्ष्य मैं दूंगा।

प्रश्न: आपके ऊपर आरोप है कि सेल प्रबंधन को घेरकर अपना काम कराते हैं?
उत्तर: सेल प्रबंधन पर दबाव बनाकर मैं क्या करूंगा। किसी के पास कोई सबूत है तो सार्वजनिक करे। जिसके साथ अन्याय हुआ, उसको न्याय दिलाने के लिए मैं प्रयास कर रहा हूं।

ये खबर भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार या दबंगई: SAIL BSP के मजदूरों का करोड़ों रुपए नहीं दे रहा HSCL, हंगामा होना तय

प्रश्न: वकील साहब, आपके ऊपर एक और आरोप है कि आप खुलेआम बोलते हैं कि सेल में कोई भी काम हो मैं करा दूंगा…। फ्लाइट का टिकट और 10-20 हजार कैश लेते हैं?
उत्तर: बिल्कुल गलत आरोप है। मेरे पास केस आता है। केस को सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट में लड़ता हूं। मैं अधिवक्ता हूं। इसलिए सेल के लॉ डिपार्टमेंट में आना-जाना होता है। बिल्कुल गलत आरोप है। मैं खुद फ्लाइट का टिकट कराता हूं।